
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है. सर्दियों में गीजर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. गीजर होने से हमारे कई काम आसान हो जाते हैं। अगर आप गीजर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि भविष्य में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
गीजर होने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कुछ ही मिनट में आपको गर्म पानी मिल जाता है। गीजर की वजह से सर्दियों के कई सारे काम बेहद आसान हो जाते हैं। अगर आप इस सर्दी एक नया गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की खबर आपके बेहद काम आने वाली है।
दरअसल गीजर एक इलेक्ट्रिक उपकरण है और इसकी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। अगर आप नया गीजर खरीदने जा रहे हैं तो आपको वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) के बारे में जरूर जानना चाहिए। अगर आप गीजर खरीदते समय एएमसी को नजरअंदाज करते हैं तो भविष्य में आपको पछताना पड़ सकता है।
गीजर को हर मौसम के बाद रखरखाव की आवश्यकता होती है। ऐसा इसलिए होता है ताकि इसके आंतरिक हिस्से ठीक से काम करते रहें और मौसम के दौरान क्षतिग्रस्त न हों। एएमसी किसी भी गीजर के लिए एक तरह का रखरखाव अनुबंध है। जब भी आप गीजर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद खरीदते हैं
AMC लेने के लिए बाद आप एक साल के लिए गीजर के रख रखाव और उसकी मेंटेनेंस से टेंशन फ्री हो जाते हैं। AMC लेने के बाद अगर आपके गीजर में कोई खराबी हो जाती है तो आपको किसी भी तरह का सर्विस चार्ज भी नहीं देना पड़ता है। मतलब फ्री ऑफ कॉस्ट आपके गीजर की सर्विस की जाएगी।
अगर आपने अपने प्रोडक्ट का AMC ले रखा है तो AMC होने पर प्रोडक्ट की जांच, सफाई और लुब्रीकेशन के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता है। इसके अलावा AMC होने पर फ्री होम विजिट, फ्री डायग्नोसिस और कुछ मामले में फ्री पॉर्ट्स रिप्लेसमेंट जैसी सर्विस शामिल होती हैं।