पुराना iPhone खरीदने से पहले फोन में जांच लें ये बातें, नहीं तो हो जाएगा पैसों का नुकसान

क्या आप पुराना iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं क्योंकि आप नए iPhone के लिए बजट नहीं बना पा रहे हैं? तो सबसे पहले आपको पुराने iPhone मॉडल में कुछ जरूरी बातें जांच लेनी चाहिए, नहीं तो पेमेंट करने के बाद आपको पछताना पड़ सकता है।

Second Hand iPhone:

अगर आप एक बार पुराना Apple iPhone खरीदते हैं और इन चीजों की जांच नहीं करते हैं, तो समझ लें कि आपका पैसा डूब गया है। अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद नहीं होने देना चाहते हैं तो पुराना आईफोन खरीदने के लिए पेमेंट करने से पहले पुराने आईफोन में नीचे बताई गई चीजें जरूर जांच लें।

Second Hand Mobile Tips: इन चीजों को जरूर करें चेक

IMEI Number: पुराना आईफोन खरीदने से पहले फोन की सेटिंग्स में General > About में जाएं, यहां आपको IMEI नंबर मिलेगा. इस नंबर को Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई करें कि फोन वाकई असली है या फिर आईफोन की कॉपी है?

बैटरी हेल्थ:

पुराने आईफोन के लिए भुगतान करने से पहले बैटरी की सेहत जरूर जांच लें। फोन की सेटिंग्स>बैटरी>बैटरी हेल्थ पर जाएं, यहां आपको बैटरी हेल्थ की जानकारी मिल जाएगी। अगर बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से कम है तो फोन बिल्कुल न खरीदें। यह लेवल 80 फीसदी से ऊपर है तो पुराना iPhone खरीदना बेहतर है।

डिस्प्ले लोकल तो नहीं:

बैटरी के बारे में जानना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी यह जानना भी है कि डिस्प्ले लोकल है या नहीं? कई बार फोन हाथ से फिसलकर नीचे गिर जाता है और स्क्रीन टूट जाती है। ऐसे में लोग पैसे बचाने के लिए लोकल डिस्प्ले लगाकर फोन बेचने की कोशिश करते हैं।

Used iPhone Tips:

पुराना आईफोन खरीदने से पहले यह जरूर जांच लें कि जो फोन आप खरीद रहे हैं उसमें डिस्प्ले लोकल है या नहीं? इसका पता लगाने के लिए फोन की सेटिंग्स में ट्रू टोन फीचर ढूंढें, अगर यह फीचर काम कर रहा है तो समझ लें कि डिस्प्ले असली है, यह फीचर लोकल डिस्प्ले के साथ काम नहीं करता है।