लगभग अधिकतर घरों में कूलर का इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर गर्मियों में इसकी जरूरत बढ़ जाती है। लगातार इस्तेमाल के कारण कूलर की मोटर जाम होना आम बात है। जैसे धूल जमा होना, पानी घुसना या मोटर की खराबी। अगर आप कुछ सावधानियां बरतेंगे तो इस समस्या से बच सकते हैं।
अधिकतर घरों में कूलर का इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर गर्मी के दिनों में इसका इस्तेमाल बढ़ जाता है। कूलर के तीन तरफ घास की दीवार है, जिससे फिल्टर होकर हवा अंदर जाती है और एक पंखा है, जो हवा को बाहर फेंकता है.
मोटर के माध्यम से कूलर के अंदर घास पर पानी गिरता रहता है, जिससे हवा ठंडी होती रहती है। फिर यह ठंडी हवा पंखे के माध्यम से बाहर चली जाती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती है। बाजार में अलग-अलग साइज के कूलर उपलब्ध हैं।
कई बार कूलर की मोटर जाम हो जाती है। ऐसे में जब आप कूलर का स्विच ऑन करते हैं तो पंखा नहीं घूमता और आवाज करने लगता है। फिर जब आप पंखे को किसी चीज से घुमाते हैं तो वह चलने लगता है।
कूलर की मोटर जाम होना एक आम समस्या है। यह समस्या कई बार देखने को मिलती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कूलर की मोटर क्यों जाम हो जाती है. इसे जाम होने से बचाने का क्या उपाय है? आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.
कई बार कूलर की मोटर का बुश खराब हो जाता है, जिससे मोटर जाम हो जाती है। यदि आप इसे बदल देंगे तो मोटर जाम नहीं होगी। मोटर बुश 20 से 50 रुपये में आसानी से मिल जाता है. कभी-कभी 2 रुपए का वॉशर भी मोटर जाम कर देता है। इसलिए इसे समय रहते बदल लें.