Apple के iPhone 16 में आपको सभी अपडेट मिलने वाले हैं, लॉन्च से पहले iPhone 16 सीरीज की फीचर डिटेल्स लीक हो गई हैं। यहां जानिए आने वाली iPhone सीरीज में क्या नए अपडेट देखने को मिलेंगे और वह फोन आपको क्यों पसंद आएगा।
iPhone 16 की लॉन्च डेट सामने आ गई है, इससे पहले भी Apple लवर्स के बीच नए iPhone का क्रेज देखने को मिला था. सीरीज 16 का इंतजार लगभग सभी एप्पल प्रेमी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसे देखने का मौका 9 सितंबर को मिलेगा। जानिए लॉन्च से पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में...
भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में ऐपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max मार्केट में एंट्री लेंगे.
iPhone 16 के डिजाइन में काफी बदलाव होंगे iPhone 16 के बेस वेरिएंट में भी एक्शन बटन मिल सकता है. यह बटन निचले दाएं कोने पर रखा जाएगा. कैप्चर बटन के फायदे की बात करें तो यह फीचर लैंडस्केप फोटो आसानी से क्लिक करने में मदद करता है आईफोन 16 में ट्रिपल कैमरा सेटअप AI सपोर्ट के साथ होगा
नई iPhone सीरीज A18 बायोनिक चिपसेट से लैस हो सकती है। इससे पहले कंपनी सिर्फ प्रो मॉडल में ही नए चिपसेट का सपोर्ट देती थी। फोटो-वीडियोग्राफी के लिए iPhone चुनने वाले यूजर्स को नई सीरीज में अपग्रेडेड कैमरा मिल सकता है। पिछली iPhone सीरीज की तुलना में बेहतर कैमरा मिल सकता है।
iPhone 16 सीरीज की कीमत की बात करें तो अभी इसकी कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी कीमत फोन के आधिकारिक लॉन्च के बाद ही पता चल सकेगी।