
दिवाली की खरीदारी जोरों पर है. लोग अपने प्रियजनों को देने के लिए कपड़े, आभूषण, सजावटी सामान और उपहार भी खरीद रहे हैं। गिफ्ट खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखें, नहीं तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है।
दिवाली के मौके पर गिफ्ट में किसी को घड़ी ना दें. ऐसा तोहफा जीवन में निगेटिविटी बढ़ाता है. लिहाजा दिवाली के गिफ्ट में ना घड़ी दें और ना लें. परफ्यूम को भी गिफ्ट में देने से बचना चाहिए. इसका संबंध शुक्र ग्रह से होता है. दिवाली पर परफ्यूम देने से देने वाले को धन हानि हो सकती है
काले रंग के कपड़े तो गिफ्ट में कभी नहीं देने चाहिए. खासतौर पर दिवाली, रक्षाबंधन जैसे शुभ मौकों पर तो कतई ऐसी गलती ना करें. यह आपके जीवन में निगेटिविटी, तनाव, अशांति बढ़ाएगा.
तोहफे में कभी भी किसी को जूते-चप्पल नहीं देना चाहिए. यह दुर्भाग्य लाते हैं. दिवाली के मौके पर तो ऐसा तोहफा भूलकर भी ना दें. दिवाली के शुभ मौके पर गिफ्ट में चाकू, कैंची, छुरी-कांटे वाला कटलरी सेट जैसी नुकीली या धारदार चीजें किसी को भी तोहफे में ना दें और ना लें. यह अशुभ होता है.
दिवाली के मौके पर लक्ष्मी जी-गणेश जी बने सोने-चांदी के सिक्के खरीदना बेहद शुभ होता है. यह घर में सुख-समृद्धि लाता है लेकिन ये सिक्के किसी को गिफ्ट में ना दें. वरना आपका धन, समृद्धि, बरकत दूसरे के पास चली जाएगी.
दिवाली पर तोहफे में सूखे मेवे, मिठाई, कपड़े, सजावटी सामान, घर में उपयोग होने वाली चीजें जैसे बर्तन, इलेक्ट्रानिक आइटम आदि देना शुभ होता है.