आपने ऑनलाइन फ्रॉड के ऐसे कई मामले देखे होंगे, जहां लोगों को बैंक के नाम से मैसेज भेजे जाते हैं और इन मैसेज में एक लिंक दिया जाता है. इसी तरह का फ्रॉड Esabi यूजर्स के साथ भी हो रहा है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के यूजर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आपने ऑनलाइन फ्रॉड के ऐसे कई मामले देखे होंगे, जहां लोगों को बैंक के नाम से मैसेज भेजे जाते हैं और इन मैसेज में एक लिंक दिया जाता है.
यूजर्स को इन लिंक पर क्लिक करने के लिए लुभावने ऑफर भी दिए जाते हैं. ऐसा ही फ्रॉड एसाबीआई यूजर्स के साथ भी हो रहा है. इसको लेकर SBI ने यूजर्स के लिए चेतावनी भी जारी की है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
SBI ने अपने ग्राहकों को एक चेतावनी जारी की है. कि कुछ लोग SBI के नाम पर नकली मैसेज भेज रहे हैं. ये मैसेज व्हाट्सएप और sms से भेजे जा रहे हैं. इनमें कहा जा रहा है कि आपके SBI रिवार्ड प्वॉइंट्स जल्द ही खत्म हो जाएंगे और आपको उन्हें रिडीम करना होगा. मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है.
SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें SBI ने स्पष्ट किया है कि बैंक कभी भी इस तरह के मैसेज नहीं भेजता है. इसलिए आपको इन मैसेजेस में दिए गए लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए.
SBI अपने ग्राहकों को हर ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट देता है। प्रत्येक प्वाइंट का मूल्य 25 पैसे है आप इन पॉइंट्स का उपयोग कई प्रकार के उत्पादों और सेवाओं को खरीदने के लिए कर सकते हैं। इसमें कपड़े, मूवी टिकट, मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज, हवाई टिकट, होटल बुकिंग जैसी कई चीजें शामिल हैं