अगर आपके पास भी कोई पुराना स्मार्टफोन पड़ा है तो जान लें कि आपका यह पुराना फोन कई तरह से आपके काम आ सकता है। क्या आप जानते हैं कि आप इस पुराने फोन का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं? आइए जानते हैं कि आप अपने पुराने फोन का कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं...
क्या आप जानते हैं कि आप अपने पुराने फोन को भी डैशकैम में बदल सकते हैं? इसके लिए आपको बस अपने फोन को कार के रियर व्यू मिरर पर रखना होगा। अब आपको अपने फोन में Droid Dashcam ऐप इंस्टॉल करना होगा। जिसके बाद आपका फोन डैशकैम में बदल जाएगा।
लैपटॉप के WEB Cam की क्वालिटी कितनी खराब होती है, यह तो हम सभी अच्छे से जानते हैं, लेकिन आप अपने पुराने फोन का इस्तेमाल करके इसे सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको बस प्ले स्टोर पर DroidCam WebCam नाम से उपलब्ध ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
आजकल घर में कई ऐसे होम अप्लायंस हैं जिन्हें आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। वैसे तो सभी के लिए अलग-अलग रिमोट होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐप के ज़रिए आप अपने पुराने फोन को भी रिमोट में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने डिवाइस में यूनिवर्सल रिमोट ऐप डाउनलोड करना होगा
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप इस पुराने फोन का इस्तेमाल करके उन्हें बहुत कुछ सिखा सकते हैं। इसके लिए आपको बस सबसे पहले उस फोन से सभी बेकार ऐप्स को डिलीट करना होगा और फिर उस फोन में Bible App for Kids इंस्टॉल करना होगा। अब आपके बच्चे इस पुराने फोन से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
इतना ही नहीं आप इस पुराने फोन को CCTV कैमरा की तरह भी यूज कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको CCTV home कैमरा के नाम से प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप को इनस्टॉल करना है। इसके बाद आपका पुराना फोन CCTV कैमरा में बदल जाएगा।