बारिश में भीग न जाए आपका Smartphone, ऐसे करें बचाव

अपने फ़ोन को बारिश में भीगने से अवश्य बचाएं। लापरवाही के कारण आपका फोन खराब भी हो सकता है। बारिश के मौसम में आप अपने फोन को एक खास तरह के पाउच से सुरक्षित रख सकते हैं। आइये विस्तार से जानते हैं.

बरसात के पानी से बचाएं अपना फोन

बारिश के मौसम में अपने फोन को पानी से बचाने के लिए आप एक खास तरह के पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं। हां, अगर आप अपने फोन को बारिश के कारण भीगने से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए वॉटरप्रूफ पाउच खरीद सकते हैं। इस मौसम में यह पाउच बेहद उपयोगी होने के साथ-साथ काफी सस्ता भी है।

कैसे और कहां से मिलेगा वाटरप्रूफ पाउच?

आप वॉटरप्रूफ पाउच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत महज 99 रुपये है। हालांकि, अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ पाउच की कीमत भी अलग-अलग हो सकती है। मार्केट में IPX8 वॉटरप्रूफ क्लियर केस की कीमत करीब 299 रुपये है।

सिलिका जेल पैकेट के साथ जिप लॉक थैली

आपके फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए ज़िप लॉक पाउच एक और बढ़िया विकल्प है। नमी को दूर रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बस एक सिलिका जेल पैकेट जोड़ें। ज़िप लॉक पाउच और सिलिका जेल पैकेट सुपरमार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं और इन्हें ऑनलाइन भी ऑर्डर किया जा सकता है।

इन तरीकों से भीगने से बचाएं फोन

आजकल ज्यादातर फोन वॉटरप्रूफ होते हैं, लेकिन अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ नहीं है और वॉटरप्रूफ केस या जिप लॉक पाउच न होने से खराब हो सकता है, तो बेहतर होगा कि फोन को पॉलीबैग से कवर करके जेब या बैग में रख लें। .बारिश में बेवजह फोन का इस्तेमाल न करें।

फोन में पानी चला जाए तो क्या करें?

अगर फोन बारिश में भीग गया है और वह रिमूवेबल बैटरी वाला फोन है तो सबसे पहले उसकी बैटरी निकाल लें और कुछ देर तक फोन को चलाने की कोशिश न करें। अगर फोन की बैटरी नहीं निकाली जा सकती तो ध्यान रखें कि पानी में भीगे हुए फोन को चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए।