Instagram के इस लिंक को किसी को न करने दें कॉपी, वरना हैक हो सकता है आपका अकाउंट

साल 2020 में जब भारत में टिकटॉक जैसे चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया तो इंस्टाग्राम को मौका मिल गया। रील्स फीचर के बाद इंस्टाग्राम शॉर्ट वीडियो बनाने और देखने के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया है लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता के साथ प्लेटफॉर्म पर हैकिंग के खतरे भी बढ़ गए हैं

Instagram Tips and Tricks 2024:

एक डिजिटल क्रिएटर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम हैकिंग से जुड़े एक नए खतरे के बारे में बताया. इसे इस्तेमाल करने के लिए न तो आपको किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत है और न ही कोई पैसे खर्च करने होंगे। आपको बस कुछ समय के लिए दूसरे व्यक्ति के खाते तक पहुंच की आवश्यकता है

कैसे काम करती है ये ट्रिक?

दरअसल, हाल ही में डिजिटल क्रिएटर राजेश स्वामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आप बिना किसी पासवर्ड के किसी के भी अकाउंट को कैसे एक्सेस कर सकते हैं? इतना ही नहीं इस काम के लिए आपको किसी ओटीपी की भी जरूरत नहीं है।

Instagram Tips

इसके लिए सबसे पहले आपको दूसरे व्यक्ति के अकाउंट की सेशन आईडी कॉपी करनी होगी। यह आपको एक लिंक की तरह दिखाई देगा. बाद में इसे आपके अकाउंट में रिप्लेस करना होगा. जैसे ही आप रिफ्रेश करेंगे, दूसरे व्यक्ति का अकाउंट आपसे लॉग होगा। इस ट्रिक को आप वीडियो के जरिए विस्तार से समझ सकते हैं.

कैसे रखें अकाउंट को सेफ?

हालांकि इस हैक से बचने का एक छोटा-सा जुगाड़ भी है, बस आपको अपने अकाउंट को सभी जगह से लॉगआउट कर देना है। इससे Session ID एंड हो जाएगी, जिससे सामने वाला आपका अकाउंट यूज नहीं कर पाएगा। ध्यान रखें कि कभी भी अपना ID किसी सिस्टम में लॉगिन करके न छोड़ें।

अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें?

सबसे पहले किसी भी डिवाइस से जहां आप लॉग इन कर सकते हैं, वहां जाकर अपना पासवर्ड बदलें। हैकर आपके अकाउंट को रिकवर करने के लिए आपके ईमेल या फोन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 2FA एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी ऑफर करती है, इंस्टाग्राम को अपने अकाउंट के हैक होने के बारे में जानकारी दें।