सनातन धर्म में हर तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। हिंदू धर्मग्रंथों में सावन माह का विशेष महत्व है। यह महीना भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस माह में गौरी-शंकर की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। तीज का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस बार शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त को शाम 7 बजकर 42 मिनट पर शुरू हो रही है. इसका समापन 7 अगस्त को रात 10 बजे होगा. आपको बता दें कि उदयातिथि के अनुसार हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन किए गए कुछ उपाय व्यक्ति के जीवन में धन का वास करते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप हरियाली तीज पर आर्थिक लाभ और करियर में तरक्की पाना चाहते हैं तो हरियाली तीज पर भगवान शिव को खीर और मालपुए का भोग लगाएं। इससे व्यक्ति को नौकरी और बिजनेस में तरक्की मिलती है। अगर कड़ी मेहनत के बाद भी आपको लाभ नहीं मिल रहा है
हरियाली तीज के दिन मां लक्ष्मी को 16 श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। इस दिन ये उपाय करने से माता को आर्थिक लाभ होने की संभावना रहती है। इसके साथ ही हरियाली तीज की पूजा करें और एक थाली में मां को 16 श्रृंगार का सामान और मिठाइयां अर्पित करें.
अगर आपके किसी भी काम में बार-बार रुकावटें आ रही हैं तो इसका कारण पितरों का नाराज होना हो सकता है। पितरों को शांत करने के लिए हरियाली तीज के दिन विधि-विधान से पूजा करें। और इसके बाद चींटियों को आटा और चीनी डालें. इससे पितरों का आशीर्वाद मिलेगा और व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलेगी
हरियाली तीज की पूजा के बाद घर के बाहर मुख्य द्वार पर हल्दी से निशान लगाएं। ऐसा करना ज्योतिषशास्त्र में शुभ माना जाता है। आपको बता दें कि पीला रंग गुरु का प्रतीक माना जाता है। इससे कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है और व्यक्ति को हर मोड़ पर भाग्य का साथ मिलता है।