अगर आपके घर में भी एसी लगा है तो आप रोजाना एसी रिमोट का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आप एसी रिमोट का सही इस्तेमाल करते हैं? कई लोग ऐसे होते हैं जो एसी रिमोट का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं, ऐसे में रिमोट का सही इस्तेमाल जानना बहुत जरूरी है।
गर्मी से बचने के लिए आप एसी का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, लेकिन क्या आप एसी के साथ आने वाले रिमोट का सही से इस्तेमाल करते हैं? ऐसे बहुत से लोग हैं जो हर दिन एसी की ठंडी हवा का आनंद लेते हैं लेकिन उन्हें एसी रिमोट का सही तरीके से उपयोग करना नहीं आता है।
क्या आप जानते हैं AC रिमोट में कूल मोड क्यों होता है? कूल मोड का काम गर्मियों में कमरे के तापमान को कम करना है। यह भी समझना जरूरी है कि फैन मोड का काम क्या है, इस मोड में एसी बिना कंप्रेसर के कमरे में ठंडी हवा फैलाने का काम करता है।
ड्राई मोड का काम नमी को कम करना और लोगों को बिना ज्यादा ठंडक के अच्छा अनुभव देना है। हीट मोड केवल उन मॉडलों में उपलब्ध है जो लोग हॉट और कोल्ड एसी मॉडल खरीदते हैं, आपको ठंड के मौसम में एसी में दिए गए इस फीचर का उपयोग करना चाहिए,
AC टाइमर का बटन दबाने के बाद अक्सर लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं कि टाइमर तो सेट कर लेते हैं लेकिन सेटिंग चालू है या बंद इस पर ध्यान नहीं देते अगर आप तय समय पर एसी बंद करना चाहते हैं तो AC रिमोट में टाइमर सेट करते समय इस बात पर ध्यान दें कि आपने ऑफ सेटिंग सही से सेलेक्ट की है या नहीं
आपने एसी रिमोट पर ऑटो क्लीन और सेल्फ क्लीन लिखा हुआ देखा होगा, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इस फंक्शन का इस्तेमाल करना नहीं जानते। रिमोट पर इस बटन को दबाने पर एसी स्वचालित रूप से एसी की इनडोर यूनिट को साफ और सुखाने का काम करता है।