क्या आप जानते हैं AC के रिमोट का सही यूज

अगर आपके घर में भी एसी लगा है तो आप रोजाना एसी रिमोट का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आप एसी रिमोट का सही इस्तेमाल करते हैं? कई लोग ऐसे होते हैं जो एसी रिमोट का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं, ऐसे में रिमोट का सही इस्तेमाल जानना बहुत जरूरी है।

Air Conditioner Remote Tips:

गर्मी से बचने के लिए आप एसी का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, लेकिन क्या आप एसी के साथ आने वाले रिमोट का सही से इस्तेमाल करते हैं? ऐसे बहुत से लोग हैं जो हर दिन एसी की ठंडी हवा का आनंद लेते हैं लेकिन उन्हें एसी रिमोट का सही तरीके से उपयोग करना नहीं आता है।

AC Modes का क्या है सही इस्तेमाल?

क्या आप जानते हैं AC रिमोट में कूल मोड क्यों होता है? कूल मोड का काम गर्मियों में कमरे के तापमान को कम करना है। यह भी समझना जरूरी है कि फैन मोड का काम क्या है, इस मोड में एसी बिना कंप्रेसर के कमरे में ठंडी हवा फैलाने का काम करता है।

Dry Mode

ड्राई मोड का काम नमी को कम करना और लोगों को बिना ज्यादा ठंडक के अच्छा अनुभव देना है। हीट मोड केवल उन मॉडलों में उपलब्ध है जो लोग हॉट और कोल्ड एसी मॉडल खरीदते हैं, आपको ठंड के मौसम में एसी में दिए गए इस फीचर का उपयोग करना चाहिए,

AC Timer का सही इस्तेमाल

AC टाइमर का बटन दबाने के बाद अक्सर लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं कि टाइमर तो सेट कर लेते हैं लेकिन सेटिंग चालू है या बंद इस पर ध्यान नहीं देते अगर आप तय समय पर एसी बंद करना चाहते हैं तो AC रिमोट में टाइमर सेट करते समय इस बात पर ध्यान दें कि आपने ऑफ सेटिंग सही से सेलेक्ट की है या नहीं

Clean फीचर का क्या है यूज?

आपने एसी रिमोट पर ऑटो क्लीन और सेल्फ क्लीन लिखा हुआ देखा होगा, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इस फंक्शन का इस्तेमाल करना नहीं जानते। रिमोट पर इस बटन को दबाने पर एसी स्वचालित रूप से एसी की इनडोर यूनिट को साफ और सुखाने का काम करता है।