
चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने कुछ दिन पहले वनप्लस 12आर 5जी का सनसेट ड्यून शेड लॉन्च किया था। बैंक छूट के अलावा, स्मार्टफोन पर अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान मुफ्त वनप्लस बड्स 3 ऑफर भी उपलब्ध था। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
हालाँकि बिक्री समाप्त हो गई है, फिर भी आप TWS के साथ 5,499 रुपये की कीमत वाला वनप्लस 12R अमेज़न और वनप्लस.इन पर मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप फ्लैगशिप किलर हैंडसेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं जानिए वनप्लस 12R 5G की वेरिएंट वाइज कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में...
OnePlus 12R के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। खरीदार ICICI बैंक और OneCard क्रेडिट कार्ड के जरिए 3,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं 16GB + 256GB वेरिएंट जिसकी कीमत 45,999 रुपये है उस पर कंपनी oneplus.in पर ऑफर के जरिए 10,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
OnePlus Buds 3 को फ्री में अपना बना सकते हैं। हालांकि ये ऑफर सिर्फ आयरन ग्रे कलर के साथ देखने को मिल रहा है। वनप्लस की ऑफिशियल साइट पर, यह ऑफर 8GB + 256GB वैरिएंट के सभी कलर सनसेट ड्यून, आयरन ग्रे और कूल ब्लू पर भी उपलब्ध है।
बैंक डिस्काउंट के जरिए 3,000 रुपये बचा सकते हैं और टॉप-एंड स्टोरेज वेरिएंट पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं। खरीदार फोन के साथ 2,250 रुपये के JioPlus पोस्टपेड प्लान का मजा भी ले सकते हैं। TWS ऑफर इस ट्रिम और बेस वैरिएंट (8GB + 128GB) पर उपलब्ध नहीं है,
वनप्लस 12आर में 6.78-इंच 1.5K AMOLED LTPO कर्व्ड 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप, एंड्रॉइड 14-बसेड ऑक्सीजन ओएस 14, 100W सुपरवूक चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी, पीछे की तरफ 50MP OIS प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा वाइड + 2MP मैक्रो कैमरा और 16MP का सेल्फी लेंस मिलता है।