Electric Geyser या गैस गीजर, जानिए सर्दियों के लिए कौन सा रहेगा बेस्ट

सर्दी का मौसम आने वाला है. इस मौसम में गीजर का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। अगर आप भी सर्दियों के लिए नया गीजर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि सर्दियों के लिए कौन सा गीजर खरीदना सबसे अच्छा रहेगा।

Geyser Buying Tips:

Geyser एक डिवाइस है जो पानी को गर्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह आमतौर पर घरों में बाथरूम में इंस्टॉल किया जाता है ताकि नहाने के गर्म पानी आसानी से मिल सके. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कौन सा गीजर खरीदना सबसे अच्छा रहेगा। जानिए विस्तार से-

कितनी तरह के होते हैं Geyser?

आमतौर पर घर में पानी गर्म करने के लिए दो तरह के गीजर इस्तेमाल किए जाते हैं. पहला है इलेक्ट्रिक गीजर और दूसरा है गैस गीजर. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

इलेक्ट्रिक गीजर -

जैसा कि नाम से पता चलता है, यह गीज़र बिजली का उपयोग करके पानी गर्म करता है। इसे स्थापित करना भी आसान है और यह विभिन्न आकारों में उपलब्ध है। इस गीजर का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आप इसे बिना बिजली के इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पानी गर्म करने के लिए आपको बिजली आने का इंतजार करना होगा.

गैस गीजर -

यह गीजर एलपीजी गैस का उपयोग करके पानी गर्म करता है। इसके लिए आपको एक अलग गैस सिलेंडर की जरूरत पड़ेगी, जिसे आपको बाथरूम के बाहर रखना होगा और एक पाइप के जरिए गीजर से कनेक्ट करना होगा।

कौन सी Geyserखरीदना चाहिए?

अगर आपके इलाके में बिजली की कोई समस्या नहीं है तो आप इलेक्ट्रिक गीजर का चुनाव कर सकते हैं। इसमें स्विच ऑन करते ही आपको गर्म पानी मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं, अगर आपके इलाके में बार-बार बिजली गुल होती है तो गैस गीजर खरीदना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।