
इलेक्ट्रिक गीजर में विस्फोट से बचने के लिए सर्दी शुरू होने से पहले ही गीजर की सर्विस करा लेनी चाहिए। जब भी आप इलेक्ट्रिक गीजर का तापमान सेट करें तो उसे 60°C से ऊपर न रखें। इसके अलावा, सर्विस के दौरान तापमान और दबाव वाल्व की जांच करवाएं।
इलेक्ट्रिक गीजर भी एसी कंप्रेसर की तरह फट सकते हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है। गीजर के फटने की संभावना तब होती है जब कोई तकनीकी खराबी आती है या अचानक वोल्टेज बढ़ जाता है। तभी इलेक्ट्रिक गीजर में विस्फोट होने की संभावना रहती है.
गीजर में एक सुरक्षा वाल्व होता है जो तापमान और दबाव को नियंत्रित करता है यदि यह वाल्व ठीक से काम नहीं करता है और पानी का तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता है तो दबाव बढ़ने से गीजर फट सकता है इसलिए सर्दियों में गीजर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी किसी अच्छे मैकेनिक से सर्विस करा लेनी चाहिए
अगर गीजर का तापमान बहुत ज्यादा सेट कर दिया जाए और सेफ्टी सिस्टम ठीक से काम न करे, तो पानी में बहुत अधिक प्रेशर बन सकता है, जिससे गीजर फट सकता है. इसलिए इलेक्ट्रिक गीजर के मैनुअल के अनुसार ही आपको इसका टेम्परेचर रखना चाहिए.
पानी में मौजूद खनिज (जैसे कैल्शियम और मैग्नीशियम) की वजह से गीजर के अंदर गंदगी जम सकती है. यह गंदगी हीटिंग एलिमेंट पर दबाव डालती है, जिससे गीजर का तापमान और प्रेशर डिस्टर्ब हो सकता है और दुर्घटना हो सकती है.
कई बार इलेक्ट्रिक गीजर के एलिमेंट में खराबी आ जाती है और पावर ऑन करने पर ये लगातार पानी गर्म करता रहता है. ऐसी स्थिति में गीजर में प्रेशर बढ़ सकता है और गीजर फट सकता है. इसलिए जब भी सेट टेम्परेचर से ज्यादा गर्म पानी आपको गीजर से मिले तो तुरंत इसको चेक करना चाहिए.