हर कार में एक "जादुई" फीचर होता है, जिसका अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो आपकी कार का माइलेज बढ़ सकता है। यह फीचर है क्रूज़ कंट्रोल. आइए जानते हैं कि यह फीचर आपके वाहन के माइलेज को बेहतर बनाने में कैसे मदद करता है:
क्रूज़ कंट्रोल आपकी कार की स्पीड को स्थिर रखता है, जिससे इंजन पर बार-बार स्पीड बढ़ाने और घटाने का दबाव नहीं पड़ता. यह ईंधन की खपत नियंत्रित करता है जब स्पीड स्थिर होती है तो इंजन को इष्टतम स्तर पर काम करने का मौका मिलता है जिससे फ्यूल की खपत कम होती है और माइलेज बेहतर हो जाता है।
हाईवे या लंबी दूरी के सफर पर, जहाँ रुकावटें कम होती हैं, क्रूज़ कंट्रोल का इस्तेमाल कार को ईंधन-कुशल बनाता है. बिना क्रूज़ कंट्रोल के ड्राइविंग में स्पीड अक्सर बदलती रहती है, जिससे अधिक ईंधन की खपत होती है. क्रूज़ कंट्रोल इसे कम करता है.
जब क्रूज़ कंट्रोल एक्टिव होता है, तो ड्राइवर को एक्सीलरेटर पर पैर रखने की ज़रूरत नहीं होती, जिससे ड्राइविंग अनुभव आसान और कंफर्टेबल हो जाता है. क्रूज़ कंट्रोल आपको अधिक स्पीड पर जाने से रोकता है, जिससे इंजन पर जोर कम पड़ता है और ईंधन की खपत घटती है.
लगातार स्पीड पर गाड़ी चलाने से एयर रेजिस्टेंस का प्रभाव कम होता है, जिससे माइलेज में सुधार होता हैv हाइब्रिड और ईको मोड के साथ काम करता है: यदि आपकी गाड़ी में हाइब्रिड या ईको मोड है, तो क्रूज़ कंट्रोल के साथ ये मोड्स और भी प्रभावी हो जाते हैं, जिससे माइलेज बढ़ता है.
अब कई गाड़ियों में एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल होता है, जो ट्रैफिक के हिसाब से स्पीड एडजस्ट करता है. इससे ट्रैफिक में भी फ्यूल इकोनॉमी बेहतर हो जाती है. फ्यूल की खपत कम होने से आपकी जेब पर बोझ भी कम पड़ता है, जिससे लॉन्ग टर्म में आपको बचत होती है.