अगर आप घर के लिए नया एलईडी टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बिग बिलियन डेज़ सेल में सस्ते में नया टीवी खरीदने का शानदार मौका है। सेल के दौरान आपको 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के स्मार्ट टीवी मॉडल पर बंपर छूट का लाभ मिलेगा।
घर के लिए 32 इंच एलईडी टीवी खरीदना चाहते हैं? तो सेल के दौरान आपको सैमसंग का यह टीवी 10,071 रुपये में मिल जाएगा। फिलहाल यह टीवी 14,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट है। इसका मतलब सेल में 4928 रुपये की बचत होगी।
अगर आप नया 43 इंच टीवी खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट सेल में इस रेडमी टीवी मॉडल को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फिलहाल यह टीवी मॉडल 24,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। सेल में इस टीवी पर 7009 रुपये बचाने का मौका है।
फ्लिपकार्ट सेल से पहले यह 55 इंच स्मार्ट टीवी 37 हजार 990 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन सेल के दौरान यह टीवी आपको 29,499 रुपये में मिलेगा। इसका मतलब सेल के दौरान आपको 8491 रुपये की बचत होगी।
सेल से पहले iFFALCON कंपनी का यह 55 इंच टीवी मॉडल 30,999 रुपये में बेचा जा रहा है। सेल के दौरान यह मॉडल 23,749 रुपये में उपलब्ध होगा। इस टीवी पर 7250 रुपये की बचत होगी।
मोटोरोला का यह टीवी फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 40,999 रुपये में बेचा जाएगा। 65 इंच के इस TV पर 2 हजार बचाने का मौका है। इस TV में डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन, 400 निट्स ब्राइटनेस, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, मीडियाटेक प्रोसेसर, 2GB रैम और 16 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.