आजकल बाजार में नकली आईफोन भी आसानी से उपलब्ध हैं। ये आईफोन बिल्कुल असली आईफोन की तरह दिखते हैं, जिससे इनमें अंतर करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका आईफोन असली है या नहीं। कुछ चीजों की जांच करके आप असली और नकली आईफोन की पहचान कर सकते हैं।
असली iPhone 16 का बॉक्स बेहद प्रीमियम क्वालिटी का है. इसमें प्रिंटिंग की कोई गलती या खरोंच नहीं है. बॉक्स में मिलने वाले सामान की क्वालिटी भी काफी अच्छी है. साथ ही, नकली उत्पादों की गुणवत्ता से समझौता किया जाता है।
असली iPhone 16 का डिजाइन काफी स्लीक और प्रीमियम होता है. इसमें कोई भी असमानता या खरोंच नहीं होती. बटन दबाने पर सॉलिड और स्मूथ महसूस होने चाहिए. असली iPhone के मुकाबले नकली आईफोन हल्का हो सकता है.
असली iPhone 16 में लेटेस्ट iOS वर्जन होता है. साथ ही सभी ओरिजिनल ऐप्स प्री-इंस्टॉल होते हैं. सेटिंग्स में जाकर आप फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जान सकते हैं.
असली iPhone 16 काफी स्मूथ और फास्ट होता है. इसमें कोई भी हैंग या लैग नहीं होगा. कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी होती है. आप कुछ फोटो और वीडियो ले कर क्वालिटी चेक कर सकते हैं.
iPhone में मिलने वाला सिरी एक वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करता है. पावर बटन को होल्ड करके 'Hey Siri' बोलें, अगर सिरी रिस्पॉन्ड न करे तो हो सकता है आपका आईफोन नकली हो.