
Flipkart की GOAT Sale 2024 शुरू होने वाली है, सेल में Motorola, Google, Samsung, Apple, Realme, Xiaomi, Redmi जैसी कंपनियां कई स्मार्टफोन पर ऑफर देंगी। तो अगर आप भी सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए एक नजर डालते हैं इन डील्स पर...
आईफोन 14 प्लस एक्सचेंज और बैंक ऑफर के बाद 53,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस बड़ी स्क्रीन वाले आईफोन की कीमत फिलहाल 55,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट ने लेटेस्ट iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर भारी छूट का टीजर भी जारी किया है.
फ्लिपकार्ट सेल माइक्रोसाइट के मुताबिक, नथिंग फोन (2) ऑफर के बाद 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस वर्तमान में 33,999 रुपये में उपलब्ध है और खरीदार बैंक ऑफर के माध्यम से 3,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। सेल में ऑफर के बाद फोन (2a) 19,999 रुपये से कम में मिलेगा।
Flipkart ने टीज किया है कि सेल के दौरान हैंडसेट 28,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा। फाइलिंग के समय, आप डिवाइस को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। आप बैंक ऑफर के जरिए 2,000 रुपये की छूट और चुनिंदा मॉडल के एक्सचेंज के जरिए 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी ले सकते हैं।
सेल ऑफर के बाद यह फ्लैगशिप फोन 47,999 रुपये में उपलब्ध होगा। आप बैंक ऑफर के माध्यम से डिवाइस पर 4,000 रुपये की छूट और चुनिंदा डिवाइस के एक्सचेंज पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं इसके अलावा, Pixel 7 Pro डिस्काउंट के बाद 50,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा
चीनी स्मार्टफोन निर्माता का यह गेमिंग स्मार्टफोन भी तमाम डिस्काउंट ऑफर के बाद 17,999 रुपये से कम में उपलब्ध होगा। फिलहाल इसकी कीमत 25,999 रुपये है. अगर आप कर्व्ड स्क्रीन और वायरलेस चार्जिंग चाहते हैं तो सेल के दौरान Infinix Note 40 Pro सीरीज 5G पर डील चेक कर सकते हैं।