
Google Pixel स्मार्टफ़ोन से आप DSLR कैमरे की तरह शानदार फ़ोटो और वीडियो बना सकते हैं। इससे आप पिक्सल स्मार्टफोन को 5-6 साल तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो Google Pixel 7 Pro आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Google Pixel स्मार्टफोन्स पर इस वक्त भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने Google Pixel 7 Pro की कीमत में बड़ी कटौती की है। इस स्मार्टफोन को अब आप फ्लिपकार्ट सेल में 40 हजार रुपये से ज्यादा की छूट के साथ खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ने Google Pixel 7 Pro के दाम करीब-करीब आधे कर दिए हैं। फेस्टिव सीजन खत्म होते ही इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर भी खत्म हो सकता है। आइए आपको Google Pixel 7 Pro पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 7 Pro 128GB वेरिएंट इस समय 84,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। अभी कंपनी इस वेरिएंट पर ग्राहकों को 47% का धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 44,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
फ्लैट डिस्काउंट के बाद भी आपके पास अतिरिक्त पैसे बचाने का मौका है। इसके लिए आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 5% कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा
फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहकों को 27,500 रुपये का भारी डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन बदलते हैं तो आप 27,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, इस ऑफर में आप कितने पैसे बचाएंगे यह आपके पुराने फोन की स्थिति पर निर्भर करेगा।