Flipkart पर Big Bachat Days Sale रही है, और इस सेल मे ग्राहकों को हर कैटेगरी के सामान पर भारी छूट दी जा रही है. इस सेल मे स्मार्टफोन, TV, अप्लायंस, फैशन, होम आइटम आदि पर बड़ी छूट दी जाएगी. सबसे पहले टीवी और अप्लायंस ऑफर पर नजर डालें तो इसपर 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
सेल में माइक्रोवेव और ओटीजी को 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। सेल में ग्राहक एयर फ्रायर को 3,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा जूसर मिक्सर ग्राइंडर को 1,099 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट पर नजर डालें तो यहां से iPhone मॉडल्स को शानदार डील पर खरीदा जा सकता है। सेल में Apple iPhone 14 Plus (128GB) को 29% की छूट पर खरीदा जा सकता है, जिसके बाद इसकी कीमत 79,900 रुपये की जगह 55,999 रुपये हो जाती है।
फैशन कैटेगरी में ऑफर पर नजर डालें तो एलन सोली की मेन सॉलिड पोलो नेक टी-शर्ट को 43% के डिस्काउंट के साथ इसे 1,099 रुपये की जगह 626 रुपये में खरीद सकते हैं. Puma मेन प्रिंटेड क्रू नेक टी-शर्ट को 45% की छूट दी जा रही हैं इसमें इसे 1,099 रुपये की जगह 599 रुपये में घर लाया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट ओरिजिनल्स के ऑफर पर नजर डालें तो फ्लिपकार्ट परफेक्ट होम्स अपोलो ऑर्थोपेडिक मैट्रेस पर 34% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 5,129 रुपये हो गई है।
Icrush Engineered Wood TV इंटरटेनमेंट वुड टीवी यूनिट को 54% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे 3,499 रुपये के बजाए 1,576 रुपये में खरीदा जा सकता है.