Flipkart दे रहा इन स्मार्ट TV पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, दिवाली पर लाएं घर

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल आपके स्मार्ट टीवी को ब्लौपंकट टीवी से अपग्रेड करने का एक शानदार अवसर है। 32-इंच LED स्मार्ट टीवी की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है और 75-इंच QLED टीवी की कीमत 77,999 रुपये तक जाती है।

Diwali Sale:

दिवाली पर ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर जबरदस्त सेल चल रही है। दिवाली के मौके पर सभी लिस्टेड प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है. अगर आप दिवाली नया स्मार्ट TV खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर आपको ब्लौपंकट स्मार्ट TV पर भारी छूट मिलेगी।

Flipkart sale

Blaupunkt के स्मार्ट और QLED टीवी की रेंज पर कम कीमतों के साथ-साथ चुनिंदा एंड्रॉइड टीवी मॉडल्स पर 3-महीने का मुफ्त OTT प्ले सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें SonyLIV, ZEE5 और 25 अन्य ऐप्स शामिल हैं.

फ्लिपकार्ट सेल में मिलेंगे ये स्मार्ट टीवी

सेल में आपने स्मार्ट TV को Blaupunkt के TV से अपग्रेड करने का एक शानदार मौका है. 32-इंच LED स्मार्ट TV की कीमत ₹9,999 से शुरू होती है 75-इंच QLED TV की कीमत ₹77,999 तक जाती है. बीच के मॉडल्स जैसे 43-इंच LED स्मार्ट TV ₹16,999 और 55-इंच QLED टीवी ₹31,999 की कीमत पर खरीद सकते हैं.

सेल में मिलेंगे ये ऑफर

सेल में नो-कॉस्ट EMI, UPI ऑफ़र और एक्सचेंज डील्स जैसी कई पेमेंट ऑप्शन हैंHDFC बैंक SBI बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट, डेबिट कार्ड पर इंस्टेंट छूट मिलेगी। SBI कार्ड पर पूरे सेल के दौरान 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी होगा

स्मार्ट टीवी की खासियत

इन टीवी का स्लिम, बेज़ल-फ्री डिज़ाइन एक इमर्सिव और मॉडर्न देखने का अनुभव प्रदान करता है. इन-बिल्ट गूगल टीवी से आप स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म और ऐप्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं, वहीं DTS ट्रू सराउंड के साथ स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स शीर्ष स्तर की ऑडियो क्वालिटी का वादा करते हैं,