Flipkart आधी कीमत में दे रहा ये 43 इंच Smart TV, खूब हो रही बिक्री

नया टीवी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए फ्लिपकार्ट एक शानदार डील लेकर आया है। 43 इंच का स्मार्ट टीवी फिलहाल आधी कीमत पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं डील्स के बारे में विस्तार से-

Flipkart Discount Offer on 43 inch Smart TV:

क्या आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। Flipkart पर 43 इंच के स्मार्ट टीवी इस वक्त बिना किसी बैंक ऑफर के आधी कीमत पर मिल रहे हैं।

Flipkart

यह डील इतनी शानदार है कि इसे आपको गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए। जबकि बैंक ऑफर्स के साथ आप ये स्मार्ट टीवी 25 हजार से कम में खरीद सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानें…

SAMSUNG 108 cm (43 inch) Full HD LED Smart TV

इसकी कीमत फिलहाल 26,990 रुपये है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 37,900 रुपये है। फ्लिपकार्ट इस TV पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। HDFC बैंक डेबिट कार्ड EMI के जरिए आप इस TV पर 2000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं, जिससे TV की कीमत 25 हजार रुपये से कम हो जाती है।

REDMI by Xiaomi 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart TV

Xiaomi के इस 43 इंच स्मार्ट TV पर फ्लिपकार्ट भी भारी डिस्काउंट दे रहा है। बैंक ऑफर के 23,999 रुपये में अपना बना सकते हैं, जबकि बैंक ऑफर के साथ टीवी पर 2000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। आप HDFC बैंक डेबिट कार्ड EMI के जरिए इस टीवी पर अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं

TCL V6B 107.95 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart TV

लिस्ट में आखिरी TV की बात करें तो TCL कंपनी का यह TV भी इस समय काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध है। फिलहाल आप इस स्मार्ट TV को फ्लिपकार्ट से आधी कीमत यानी 52% तक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह TV प्लेटफॉर्म पर 24,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस TV की वास्तविक कीमत 52,990 रुपये है