Flipkart पर बारिश के बाद 1.5 टन के AC की कीमत हुई आधी, जानिए ऑफर के बारे में

अगर आप भी लंबे समय से नया एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान कर रहे हैं और अगर आप कम कीमत में नया एसी खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बारिश के बाद एसी की कीमत में गिरावट आई है। अब आप Flipkart पर 1.5 टन का AC बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। जानिए ऑफर से जुड़ी पूरी डिटेल...

Flipkart Discount Offer on 1.5 Ton Split AC:

बारिश के बाद फ्लिपकार्ट पर AC की कीमत भी काफी कम हो गई है। एसी खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है। कंपनी कुछ एयर कंडीशनर्स पर 52% तक की छूट दे रही है। वहीं, आज हम आपको फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध 3 ऐसे बेहतरीन और सस्ते एसी के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अभी खरीद सकते हैं।

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

लिस्ट में पहले एसी की बात करें तो हमने वोल्टास का 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी शामिल किया है जिस पर फ्लिपकार्ट 49% तक का डिस्काउंट दे रहा है। बिना किसी बैंक ऑफर के आप इस एसी को सिर्फ 32,990 रुपये में अपना बना सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर

वहीं इस एयर कंडीशनर को एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के जरिए खरीदने पर आप 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी एक्सचेंज ऑफर के जरिए 5100 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है, जिससे एसी की अंतिम कीमत काफी कम हो जाती है।

realme TechLife 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC

Realme के इस AC पर फ्लिपकार्ट भी बंपर डिस्काउंट दे रहा है. इसे आप अभी आधी कीमत पर खरीद सकते हैं. बिना किसी बैंक ऑफर के आप इस एसी को सिर्फ 32,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। लेकिन यह एक 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी है जो इसे इस कीमत पर सबसे अच्छा विकल्प बनाता है।

LG AI Convertible 6-in-1 Cooling 2024 Model 1.5 Ton 3 Star AC

फ्लिपकार्ट इस LG AC पर 52% तक की छूट दे रहा है। इस 1.5 टन 3 स्टार AC को आप अब सिर्फ 37,690 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं इस AC को SBI क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए खरीदने पर आप 2000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस AC पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए 5100 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है