सर्दियों में इस नंबर पर चलाना चाहिए Fridge, जानिए...

फ्रिज का दरवाजा बार-बार न खोलें, ताकि अंदर ठंड बरकरार रहे। फ्रिज में जरूरत से ज्यादा चीजें न रखें, ताकि ठंडी हवा पूरे फ्रिज में ठीक से फैल सके। इसके अलावा पीछे के कॉइल्स को भी साफ रखें, ताकि रेफ्रिजरेटर ज्यादा बिजली की खपत न करे।

Refrigerator use tips

सर्दी का मौसम आने वाला है, दीपावली के बाद मौसम में ठंडक आना शुरू हो जाएगी. अभी सुबह और शाम में लोगों को ठंडक महसूस होना शुरू हो गई है. इस वजह से बहुत से लोगों ने फ्रिज में रखा सामान यूज करना बंद कर दिया है.

Refrigerator

इसलिए हम आपके लिए सर्दी के मौसम में रेफ्रिजरेटर कितनी पावर पर चलाना चाहिए अगर आप फ्रिज को तेज आंच पर चलाते हैं और उसमें रखे सामान का इस्तेमाल करते हैं तो आप बीमार पड़ सकते हैं। वहीं, अगर फ्रिज को बहुत धीमी गति से घुमाया जाए तो हरी सब्जियां और पका हुआ खाना खराब हो सकता है।

फ्रिज का टेम्परेचर सेट करने का फायदा

सर्दियों में रेफ्रिजरेटर को सही तापमान पर सेट करना ज़रूरी है, ताकि खाना ताज़ा रहे और बिजली बर्बाद न हो। यदि तापमान सही ढंग से बनाए नहीं रखा गया तो भोजन खराब हो सकता है और बिजली का अनावश्यक उपयोग हो सकता है। सर्दियों में रेफ्रिजरेटर को कितनी दूरी पर सेट करना चाहिए।

टेम्परेचर सही ना होने पर दिक्कत

अगर रेफ्रिजरेटर का तापमान बहुत कम होगा, तो सब्जियां और फल ठंड से खराब हो सकते हैं. इसके अलावा, अनावश्यक बिजली की खपत भी बढ़ सकती है. अगर तापमान बहुत ज्यादा हो जाएगा, तो भोजन सही से ठंडा नहीं होगा और जल्दी खराब हो सकता है. यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है,

रेफ्रिजरेटर का सर्दी में तापमान

रेफ्रिजरेटर का तापमान सर्दियों में 2°C से 5°C (35°F से 41°F) के बीच रखना सबसे उपयुक्त होता है. यह तापमान भोजन को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त ठंडा होता है, और सर्दियों में बाहरी ठंडक के कारण इसे कम सेट करने की जरूरत नहीं होती.