अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Vu कंपनी ने आपके लिए नई Vu GloLED TV 2025 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज वाले मॉडल लॉन्च किए हैं, आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स।
Vu स्मार्ट टीवी मॉडल्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है। नए Vu GloLED TV 2025 मॉडल नवीनतम Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इसके अलावा टीवी रिमोट पर आपको क्रिकेट और सिनेमा बटन मिलेंगे। आइए जानते हैं इन मॉडलों की कीमतें कितनी हैं?
स्लिम डिजाइन के साथ लॉन्च की गई इस लेटेस्ट सीरीज में डॉल्बी विजन, एमईएमसी टेक्नोलॉजी, एचडीआर और बेहतर विजुअल के लिए 4K यूआई सपोर्ट, 24 वॉट के स्पीकर, डीटीएस वर्चुअल एक्स टेक्नोलॉजी और डॉल्बी ऑडियो जैसे बेहतरीन फीचर्स होंगे।
नए Vu स्मार्ट टीवी की सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें 1.5 GHz VuOn प्रोसेसर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस टीवी से ग्राहकों को लैग-फ्री अनुभव मिलेगा। इस टीवी के साथ आप एक्सटर्नल कैमरा लगाकर गूगल मीट ऐप के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2-वे ब्लूटूथ वर्जन 5.3, स्क्रीन मिररिंग और कास्टिंग की सुविधा मिलेगी। इन लेटेस्ट टीवी मॉडल्स में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा आपको 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।
इस स्मार्ट टीवी सीरीज की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है, इस कीमत पर आपको 43 इंच मॉडल मिलेगा। 50 इंच मॉडल की कीमत 55 हजार रुपये और 55 इंच मॉडल की कीमत 65 हजार रुपये है.