वैदिक ज्योतिष के अनुसार 16 अगस्त को राहु उत्तराभाद्रपद के तीसरे स्थान में गोचर करेगा। इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं जिन पर राहु धनवर्षा कर सकता है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं जिनकी किस्मत 16 अगस्त से चमकने वाली है।
राहु के नक्षत्र परिवर्तन से मेष राशि वालों को लाभ होगा। इन लोगों को अचानक धन लाभ होगा। भाग्य का साथ मिलने से रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे। बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। जूनियर्स और सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे.
राहु का गोचर सकारात्मकता और बेहतरी लाएगा। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। करियर में नये अवसर मिलेंगे। धन का आगमन बढ़ेगा।
राहु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों को शुभ परिणाम देगा। आपका अच्छा प्रबंधन कौशल आपको प्रगति दिलाएगा। लोग आपकी बात सुनेंगे. आपको नये स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार का विस्तार होगा. मुनाफा बढ़ेगा.
आप करियर में कुछ ऐसे साहसिक फैसले लेंगे जो आपको भविष्य में बड़ा लाभ देंगे. प्रॉपर्टी और वाहन से सुख मिलेगा. संपत्ति बढ़ सकती है. नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. आपकी इनकम बढ़ेगी. घर में शांति और सुकून रहेगा.
मायावी ग्रह राहु की स्थिति में बदलाव से 4 राशि वालों की किस्मत बदलने वाली है। 16 अगस्त 2024 को राहु उत्तराभाद्रपद के तीसरे स्थान में गोचर करेगा।