पितृ पक्ष 2 अक्टूबर 2024 को सर्व पितृ अमावस्या के दिन समाप्त हो रहा है और इस साल इसी दिन सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है। पितृ अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण होना अशुभ होता है। यानि सूर्य ग्रहण के समय शनि और सूर्य की एक दूसरे पर आठवीं दृष्टि होगी। यह भी बहुत अशुभ माना जाता है।
शनि-सूर्य के कारण बन रहा षडाष्टक योग और सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर असर होगा. लेकिन 5 राशि वालों के लिए यह बेहद अशुभ फलदायी साबित हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार इन लोगों को 15 दिन तक बहुत संभलकर रहना चाहिए.
मेष राशि वालों पर ग्रहण का अशुभ साया अगले 15 दिन रहेगा. इन लोगों को धन हानि हो सकती है. लिहाजा सोच-समझकर पैसे का लेन-देन करें. किसी बीमारी या दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.
मिथुन वालों के लिए भी यह सूर्य ग्रहण और शनि-सूर्य का षडाष्टक योग परेशानी बढ़ाएगा. आपका वर्कप्लेस पर किसी से झगड़ा हो सकता है. लिहाजा कम बोलें.
कर्क राशि के जातक भी ग्रहण के दिन से 15 दिन तक सावधानी बरतें. बेहतर है इस दौरान ना उधार दें और ना ही लें. वरना धन हानि हो सकती है.
कन्या राशि के जातकों के लिए भी सूर्य ग्रहण के बाद के 15 दिन अच्छे नहीं जा सकते हैं. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. कारोबारी जातक कोई ऐसा निर्णय ना लें जिसमें जोखिम हो और फिर घाटा सहना पड़े.