25 अगस्त को शुक्र कन्या राशि में गोचर करेगा। आपको बता दें कि मेष राशि समेत 3 राशि वालों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जानिए इस दौरान किन राशियों को विशेष सावधान रहना होगा।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक ग्रह अपने निश्चित समय पर ही गोचर करता है। आपको बता दें कि धन दाता शुक्र ग्रह 25 अगस्त यानी आज दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर गोचर करेंगे। शुक्र के कन्या राशि में प्रवेश करने से कुछ राशियों के लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है।
शुक्र के राशि परिवर्तन से 3 राशि वालों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। शुक्र के कन्या राशि में गोचर के कारण इन लोगों की आय प्रभावित होगी। इस दौरान कई राशियों के लोगों की सेहत भी बिगड़ सकती है। 3 राशि वालों को 18 सितंबर तक सावधान रहना होगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वालों को विशेष सावधान रहना होगा। कन्या राशि में शुक्र के प्रवेश से शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी। इस अवधि में कार्यक्षेत्र में नुकसान हो सकता है। ऐसे में उन्हें खास तौर पर सतर्क रहना होगा. ऐसे में आपको अपने काम से काम रखना चाहिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र के कन्या राशि में परिवर्तन से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में अपनी सेहत का ख्याल रखें। बाहर के खान-पान का ध्यान रखें। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. 18 सितंबर तक का समय आपकी नौकरी और बिजनेस के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है।
शुक्र के गोचर से मीन राशि वालों के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। इस समय जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है। छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना ही बेहतर है। अन्यथा वाद-विवाद बढ़ सकता है। इससे लड़ाई भी हो सकती है. स्वास्थ्य के लिए भी यह गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है।