आज से इन 4 राशि वालों को सोच-समझकर उठाना होगा कदम, चुनौतियों से घिरा रहेगा जीवन

वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का गोचर सभी राशियों के जीवन को प्रभावित करता है। सितंबर माह में तीन बड़े ग्रह गोचर करेंगे और कुछ राशियों के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालेंगे। जानिए इस दौरान किन राशियों को रहना होगा सावधान।

Grah Gochar Effect 2024:

आज से सितंबर का महीना शुरू हो गया है. हर महीने कई बड़े ग्रह अपना स्थान बदलते हैं और सभी राशियों के जीवन को प्रभावित करते हैं। सितंबर में 3 बड़े ग्रह गोचर करने जा रहे हैं। 4 सितंबर को बुध ग्रह सिंह राशि में गोचर करेगा और फिर 16 सितंबर को सूर्य बुध की राशि कन्या में प्रवेश करेगा।

मिथुन राशि

इस अवधि में आपको पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इस माह में सूर्य आपके चौथे भाव में प्रवेश करने जा रहा है जिसे माता का भाव कहा जाता है। ऐसे में स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, किसी भी बड़ी रकम का लेन-देन करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें।

कन्या राशि

आपको बता दें कि सूर्य इस राशि के पहले भाव में प्रवेश करने जा रहा है। इससे आपका आत्मविश्वास तो बढ़ेगा, लेकिन क्रोध और अहंकार में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। आपके व्यवहार से सामाजिक स्तर पर आपके रिश्ते ख़राब होंगे। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचें।

मकर राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह आपके खर्चे बढ़ेंगे। इस माह आय से अधिक खर्च हो सकता है। इस वजह से आपको उधार लेना पड़ेगा. ऐसे में बेहतर होगा कि आप संचित धन को ही खर्च कर दें। मकर राशि वाले लोगों को स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य मेष राशि के छठे भाव में रहने वाला है, जिसके कारण सितंबर के मध्य में आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस महीने की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। शिक्षा आदि में उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं। महीने के मध्य के बाद जीवन में परेशानियां बढ़ेंगी।