दिवाली स्पेशल Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में शॉपिंग पर भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। सर्दियों में वॉटर हीटर की जरूरत तो पड़ेगी ही. अगर आप इसे Amazon से खरीदते हैं तो यह आपको आधी कीमत पर मिल जाएगा। आइए अमेज़न पर उपलब्ध वॉटर हीटर गीजर पर डील्स पर एक नजर डालें।
इसमें 5 स्टार रेटिंग, मल्टीपल सेफ्टी सिस्टम और फ्री इंस्टॉलेशन जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे. अमेजन पर इसकी ओरिजनल कीमत 22,500 रुपये है, लेकिन इस पर 52 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है. यह गीजर आपको केवल 10,887 रुपये में मिल जाएगा.
यह वाटर हीटर भारत का पहला ऐसा वाटर हीटर है जिसमें हीटिंग एलिमेंट नहीं है. इसमें मिनिमल स्केलिंग, फास्टर हीटिंग, बिजली की बचत, शॉक सेफ प्लग और वॉल माउंटिंग का फायदा मिलेगा. इसे आप 34,190 रुपये की जगह मात्र 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं. अमेजन इस पर 52 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है.
यह वाटर हीटर 15 लीटर का है और इसमें हाई प्रेशर एपॉक्सी कोटेड टैंक, 5 स्टार रेटिंग, 8 बार प्रेशर कम्पैटिबिलिटी और 5 साल की टैंक वारंटी मिलती है. इसकी ओरिजनल कीमत 11,790 रुपये है, लेकिन इसे 58 फीसदी डिस्काउंट के साथ सिर्फ 5,000 रुपये में खरीदा जा सकता है.
यह वाटर हीटर कलर चेंजिंग एलईडी रिंग इंडिकेटर, फेरोग्लास कोटेड टैंक, 5 साल की टैंक वारंटी और प्रोटेक्टिव एनोड रॉड के साथ आता है. इसे आप 14,299 रुपये की बजाय केवल 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे खरीदने पर अमेजन 55 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है.
यह वाटर हीटर 5 स्टार रेटेड है और इसमें फ्री पाइप और इंस्टॉलेशन की सुविधा मिलती है. इसका ओरिजनल प्राइस 17,795 रुपये है, लेकिन आपको इतना खर्चा करने की जरूरत नहीं है. अमेजन से आप इसे 52 फीसदी डिस्काउंट के साथ सिर्फ 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं.