अगर आप भी स्मार्ट गीजर खरीदना चाहते हैं, तो इन ब्रांड्स को देख सकते हैं. ठंड आने से पहले इनको खरीद सकते हैं, क्योंकि इनकी कीमत में काफी कटौती देखी गई है....
यह गीजर काफी स्मार्ट है और इसे आप वाईफाई के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। यह Amazon Alexa और Google Assistant दोनों को सपोर्ट करता है। यह गीजर स्वचालित रूप से सीखता है और पानी का तापमान सही रखता है। इस गीजर को आप एक ऐप से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसकी कीमत 14,768 रुपये है.
इस गीज़र को आप Crompton के ऐप से या आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग नहाने के मोड भी हैं और आप इसे अमेज़न एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से भी कंट्रोल कर सकते हैं. ये गीज़र बहुत आसान है और इसे चलाने के लिए ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ता. इसमें 5 स्टार रेटिंग भी है
Panasonic 15L Duro गीज़र 12,999 रुपए में मिलता है. और आप इसे अपने फोन से या आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं. ये अमेज़न एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट दोनों को सपोर्ट करता है. इसमें एक डिजिटल स्क्रीन भी है और आप इसे वाईफाई से भी कंट्रोल कर सकते हैं.
ये गीज़र 14,189 रुपए में मिलता है.आप इसे वाईफाई से कंट्रोल कर सकते हैं या आवाज से भी बता सकते हैं क्या करना है. ये अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट दोनों को सपोर्ट करता है. इसमें एक खास टेक्नोलॉजी लगी है जिससे गीजर जंग नहीं लगता. इसमें एक और तकनीक है जिससे पानी धीरे-धीरे आता है
Haier का 15 लीटर वाला स्मार्ट गीज़र 11,999 रुपए में मिलता है. ये गीजर बहुत स्मार्ट है और आप इसे वाईफाई से कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें एक खास तकनीक है जो पानी को बहुत गर्म करती है और बैक्टीरिया भी मार देती है. ये गीजर बिजली के झटके से भी बचता है.