
आज हम आपको अपनी इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आप अपने Gmail का इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं। जी हां, जीमेल में कई खास चीजें हैं जिनकी मदद से आप आसानी से ईमेल मैनेज कर सकते हैं। जानिए विस्तार से-
Gmail ऐप में आप अपनी उंगली को ईमेल पर स्लाइड करके उसे जल्दी से मैनेज कर सकते हैं. ये सेटिंग्स > जनरल सेटिंग्स > स्वाइप एक्शन में मिलेंगी. इस फीचर से आप सिर्फ उंगली घुमाकर ईमेल संभाल सकते हैं, ये काफी समय बचाता है.
Gmail में कॉन्फिडेंशियल मोड की सुविधा है जब आप ईमेल लिख रहे हों, तो नीचे की तरफ ताला और घड़ी वाले आइकॉन को दबाएं. जिसे पढ़ने के लिए रिसीवर को पासवर्ड की जरूरत होगी. और आप यह भी सेट कर सकते हैं कि रिसीवर उस ईमेल को फॉरवर्ड न कर सकें, कॉपी न कर सकें, प्रिंट न कर सकें।
क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपने कोई ईमेल लिखा हो लेकिन उसे अभी तक भेजना नहीं चाहते हों? जीमेल में एक बेहतरीन फीचर है जिसकी मदद से आप ईमेल भेजने के लिए बाद की तारीख शेड्यूल कर सकते हैं। बस अपना ईमेल टाइप करें, फिर "भेजें" बटन के बगल वाले तीर पर क्लिक करें और "भेजें शेड्यूल करें" चुनें
जीमेल के सर्च बार में कुछ खास शब्द छुपे हुए हैं जिनकी मदद से आप किसी भी ईमेल को आसानी से ढूंढ सकते हैं। @example.com से - किसी विशिष्ट व्यक्ति के ईमेल ढूंढने के लिए है:अटैचमेंट - उन ईमेल को ढूंढने के लिए जिनमें फ़ाइलें पहले से संलग्न हैं:
आप सेटिंग > सभी सेटिंग देखें > सामान्य > कीबोर्ड शॉर्टकट चालू करें पर जाकर इन्हें चालू कर सकते हैं। कुछ उपयोगी शॉर्टकट हैं: C - एक नया ईमेल लिखें E - ईमेल को संग्रहित करें Shift + U - ईमेल को अनरीड करें G + I - इनबॉक्स पर जाएं