
अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने अब iPhone पर जीमेल उपयोगकर्ताओं के लिए AI-संचालित Q&A फीचर शुरू किया है, जिससे ईमेल ढूंढना और उनका जवाब देना आसान हो जाएगा। यह फीचर वेब और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध था।
Gmail एक ऐसा ऐप है, जो यूजर को ईमेल भेजने की सुविधा देता है. ये गूगल का इन-हाउस ऐप है और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में पहले से इंस्टॉल मिलता है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं.
Gmail का लेटेस्ट Q&A फीचर इनबॉक्स में Gemini AI का इस्तेमाल ईमेल को एनलाइज करने, ढूंढने और ड्राफ्ट करने के लिए करता है. साथ ही इस फीचर का यूज सवाल पूछने के लिए भी किया जाता है. यूजर इसकी मदद से अनरीड ईमेल ढूंढ सकता है या कोई खास ईमेल ढूंढ सकता है
यह फीचर जेमिनी बिजनेस, एंटरप्राइज, एजुकेशन और एजुकेशन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले Google Workspace ग्राहकों तक सीमित है. Google One AI प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर क अपने Google Workspace अकाउंट से लॉग इन करना होगा और Gmail ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा.
अपने आधिकारिक ब्लॉग में गूगल बताता है कि यह फीचर रोल आउट हो रहा है और इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में 15 दिन तक का समय लग सकता है. एक बार इनेबल होने के बाद यूजर्स इसे अपने डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं.