क्या आप भी YouTube का प्रीमियम प्लान लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि Google ने कई देशों में YouTube के प्रीमियम प्लान फिर से महंगे कर दिए हैं. इस बार इसका सामना कई देशों के यूजर्स को करना पड़ रहा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
Google ने एक बार फिर अपने YouTube के प्रीमियम प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। हालांकि, इसका असर भारत और अमेरिका में रहने वाले यूजर्स पर नहीं पड़ेगा। हाँ, यह वृद्धि केवल यूरोप, दक्षिण अमेरिका और एशिया तथा मध्य पूर्व के कुछ देशों में ही हुई है। आइए जानते हैं कौन से देश प्रभावित हुए...
इस बार मूल्य वृद्धि का असर बेल्जियम, कोलंबिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इटली, मलेशिया, नीदरलैंड, नॉर्वे, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों के उपयोगकर्ताओं पर पड़ा है।
सबसे ज्यादा दामों में बढ़ोतरी नॉर्वे में हुई है। यहां सिंगल प्लान की कीमत लगभग 42% बढ़ गई है। जहां नॉर्वे में पहले YouTube प्रीमियम प्लान की कीमत $11.33 थी लेकिन बढ़ोतरी के बाद अब ये $16 यानी लगभग 1,340 रुपये हो गई है। जबकि फैमिली प्लान की कीमत बढ़ोतरी के बाद 27.38 डॉलर हो गई है।
इस साल की शुरुआत में YouTube ने भारत में अपने प्रीमियम प्लान की कीमतें बढ़ा दी थीं। YouTube प्रीमियम के पर्सनल प्लान की कीमत पहले 129 रुपये थी, लेकिन अब यह 149 रुपये हो गई है। जबकि फैमिली प्लान की कीमत, जो पहले 189 रुपये थी, कीमत बढ़ने के बाद अब 299 रुपये हो गई है।
YouTube लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स और कंटेंट ऐड कर रहा है। इन सब पर खर्च करने के लिए कंपनी को ज्यादा पैसा चाहिए होता है। यही वजह है कि कंपनी समय-समय पर अपने प्रीमियम प्लान के दाम बढ़ाती रहती है।