
Google ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त डार्क वेब रिपोर्ट सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। अभी तक केवल Google One सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ही डार्क वेब रिपोर्ट फीचर मिलता था। लेकिन, अब यह सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा।
अब Google ने एक बड़ा ऐलान करते हुए अपने यूजर्स को तोहफा दिया है। यह फीचर आपके ईमेल या अन्य जानकारी को डार्क वेब पर खोजता है। अगर आपकी कोई जानकारी डार्क वेब पर मिलती है तो यह आपको बता देता है। इससे आप अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठा सकते हैं।
अब जुलाई 2024 से सभी गूगल अकाउंट यूजर्स को यह मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि, गूगल वर्कस्पेस या सुपरवाइज्ड अकाउंट का इस्तेमाल करने वालों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। यह Google द्वारा अपनी Google One सेवा के माध्यम से वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) को बंद करने के कुछ सप्ताह बाद आया है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह डार्क वेब रिपोर्ट फीचर कहां मिलेगा. पहले ये फीचर गूगल वन सब्सक्रिप्शन के साथ आता था, लेकिन अब आपको न तो कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और न ही किसी जगह लॉगिन करना होगा.
गूगल के मुताबिक, रिजल्ट्स अबाउट यू पेज पर डार्क वेब रिपोर्ट फीचर जोड़ा गया है। यह Google की एक और सेवा है जहां उपयोगकर्ताओं को यह देखने की सुविधा मिलती है कि उनकी कोई जानकारी खोज परिणामों में दिखाई दे रही है या नहीं। इसके अलावा यूजर्स अपना डेटा इंटरनेट से हटवा भी सकते हैं।
डार्क वेब रिपोर्टभारत समेत 46 देशों में चल रही है। Google ने कुछ हफ्ते पहले ही यह सुविधा सभी यूजर्स को देने का फैसला किया है, इससे पहले कंपनी ने मोबाइल और कंप्यूटर पर लगातार स्क्रॉल करके सर्च करने की सुविधा बंद कर दी थी। अब गूगल एक पेज से दूसरे पेज पर जाने वाली सर्च दिखाएगा।