दिग्गज टेक कंपनी Google द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल जेमिनी (Gemini) को सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध किया जाने वाला है। इसी साल मई में गूगल ने जेमिनी लाइव को पेश किया लेकिन अब इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए इसको यूज करने का तरीका जानते हैं।
दिग्गज टेक कंपनी Google ने जेमिनी नाम का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल पेश करके एक नए युग की शुरुआत की, जिसे ChatGPT को टक्कर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एआई मॉडल जेमिनी अब जल्द ही सभी एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त में उपलब्ध होने जा रहा है।
Google ने गुरुवार, 12 सितंबर को एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने आधिकारिक अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए कहा कि सभी एंड्रॉइड यूजर्स अंग्रेजी में जेमिनी मोबाइल ऐप के माध्यम से जेमिनी लाइव तक पहुंच सकते हैं इसे मुफ्त में यूज कर सकते हैं। जेमिनी ऐप iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है
Google Pixel 9 सीरीज को पेश करते समय कंपनी ने AI फीचर्स में Pixel Studio, जेमिनी लाइव, मैजिक इरेज़र आदि को शामिल करने की बात कही थी। वहीं, iPhone 16 सीरीज को पेश करते हुए Apple ने Apple Intelligence की भी घोषणा की जिसे AI फीचर के तौर पर पेश किया गया है.
इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर जेमिनी ऐप उपलब्ध है। बस इसे डाउनलोड करना होगा। इसके बाद नीचे की ओर आपको स्पार्कल आइकॉन शो होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको जेमिनी लाइव का एक्सेस मिल जाएगा। स्क्रीन पर नीचे की ओर “Hold” और “End” बटन से फुलस्क्रीन विंडो ओपन हो जाएगी।
अपने फोन का यूज करके फुलस्क्रीन इंटरफेस से बाहर निकल सकते हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन पर टैप करें या “Stop” बोलकर भी आप बातचीत खत्म कर सकते हैं। आने वाले दिनों में इसे 10 नई भाषाओं में उपलब्ध किया जाएगा। धीरे-धीरे सभी एंड्रॉइड यूजर्स तक जेमिनी को पहुंचाने का काम किया जा रहा है।