Google ने किए कई बड़े ऐलान, अब GPay में UPI सर्कल

Google द्वारा आज भारत में 10वां Google For India इवेंट आयोजित किया गया। इवेंट के दौरान टेक दिग्गज ने भारतीय यूजर्स के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। अब भारतीय यूजर्स को जेमिनी लाइव में हिंदी भाषा का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने Gpay में UPI सर्कल का फीचर भी दिया है।

Gemini Live में मिला हिंदी का सपोर्ट

गूगल ने भारत में जेमिनी लाइव को हिंदी भाषा के साथ पेश किया है। मतलब आप जेमिनी एआई से हिंदी में भी बात कर सकेंगे। Google ने जेमिनी AI में हिंदी के साथ-साथ 8 भारतीय भाषाओं का भी सपोर्ट दिया है। इसमें तमिल, बंगाली, तेलुगु, मराठी, कन्नड़, मलयालम, गुजराती और उर्दू शामिल हैं।

Gemini Live

गूगल के मुताबिक भारत में 40 फीसदी से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो अपनी क्षेत्रीय भाषा में जेमिनी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। यही कारण है कि यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए इसमें हिंदी के साथ अन्य भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है।

रियल टाइम वेदर अपडेट

Google For India इवेंट के दौरान गूगल की तरफ से दो नए रियल टाइम वेदर अपडेट रिलीज किए हैं। इस नए अपडेट से बाढ़ या फिर धंध जैसी कंडीशन के दौरान नोटिफिकेशन मिलेगी। मतलब आपको खराब मौसम की जानकारी पहले से ही लग जाएगी। गूगल के इस अपडेट से मौमस विभाग को भी मदद मिल सकती है।

हेल्थकेयर में AI की मदद

गूगल इस समय मेडिकल क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तेजी से काम कर रहा है। गूगल ने अपने इवेंट के दौरान बताया कि AI का दायरा धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। कंपनी जल्द ही कैंसर और टीवी स्क्रीनिंग में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेगी।

Google Pay के लिए UPI Circle

Google ने अपने UPI पेमेंट ऐप Google Pay के लिए भी बड़ा अपडेट दिया है। Google ने अब GPay पर उपयोगकर्ताओं को UPI सर्कल समर्थन प्रदान किया है। यूपीआई सर्किल फीचर की मदद से अब कोई भी व्यक्ति अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या किसी अन्य को सिर्फ एक क्लिप में भुगतान कर सकेगा।