Google Pay लाया UPI Circle फीचर, अब पेमेंट करना हो जाएगा मजेदार, जानिए कैसे...

Google Pay ने हाल ही में कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो आपकी पेमेंट प्रक्रिया को और भी आसान बना देंगे। इन नए फीचर्स में से एक है UPI सर्कल फीचर। यह फीचर बहुत उपयोगी है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

इस फीचर में दो तरीके हैं

पहला तरीका - इसके तहत आप अपने दोस्त या परिवार के सदस्य को एक निश्चित रकम (₹15000 तक) तक पेमेंट करने की इजाजत दे सकते हैं. यह एक तरह की लिमिट है वे इससे ज्यादा पेमेंट नहीं कर पाएंगे.

Google Pay UPI Circle feature

दूसरा तरीका - इसमें आपको पेमेंट पर पूरा कंट्रोल मिलता है. इसमें आप हर पेमेंट के लिए खुद उसे मंजूरी दे सकते हैं. जब भी दूसरा व्यक्ति आपको अकाउंट से पेमेंट करेगा तो आपके पास रिक्वेस्ट आएगी. जब आप इस रिक्वेस्ट को अप्रूव करेंगे तभी पेमेंट होगा.

UPI Circle कैसे चालू करें?

UPI Circle फीचर चालू करने के लिए सबसे पहले आपके पास खुद का Google Pay UPI अकाउंट होना चाहिए. साथ ही जिस व्यक्ति को आप पेमेंट करने की इजाजत देना चाहते हैं उसके पास भी UPI ID होनी चाहिए. आप दोनों के फोन में Google Pay ऐप होना चाहिए.

UPI Circle फीचर सेटअप करने का तरीका

जिस व्यक्ति को आप पेमेंट करने की इजाजत देना चाहते हैं, उन्हें Google Pay ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपना UPI QR कोड दिखाना होगा. Google Pay ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर UPI Circle वाले ऑप्शन को चुनना होगा. अब आप सामने वाले व्यक्ति का दिखाया हुआ QR कोड स्कैन कर सकते हैं

UPI Circle से पेमेंट कैसे करें?

1. जिस व्यक्ति को आप पेमेंट करने की इजाजत दे रहे हैं, उन्हें QR स्कैन करके पेमेंट की जानकारी भरनी होगी. 2. पेमेंट करने से पहले आपको उसे अप्रूव करना होगा. 3. पूरी अनुमति वाले ऑप्शन में हर महीने ₹15000 तक के पेमेंट्स के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी.