अगर आप भी Google Pay का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बता दें कि Google ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में UPI सर्कल, UPI वाउचर समेत कई फीचर्स की घोषणा की है। जल्द ही इन फीचर्स को Google Pay UPI ऐप में जोड़ा जाएगा। यूजर्स अब बिना बैंक अकाउंट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।
Google Pay यूजर्स को जल्द ये फीचर Android और iOS ऐप में मिलने लगेंगे। गूगल ने इस फेस्ट में UPI Circle, UPI वाउचर या eRupi, Clickpay QR Scan, प्रीपेड यूटिलिटी पैमेंट, टैप एंड पे विद RuPay कार्ड समेत कई फीचर्स को Google Pay (GPay) में जोड़ा है।
पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI Circle डेलिगेटेड पेमेंट सिस्टम को लॉन्च किया है। इसमें बिना बैंक अकाउंट के भी UPI पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। Google Pay में भी इस फीचर को जल्द लाया जाएगा। कंपनी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में इसकी घोषणा कर दी है।
UPI Circle एक डेलिगेटेड पेमेंट सिस्टम है, जिसमें प्राथमिक यूजर पूर्ण प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने विश्वसनीय माध्यमिक यूजर को सर्कल में जोड़ सकते हैं। अगर सेकेंडरी यूजर के पास बैंक खाता नहीं है तो भी वह प्राइमरी यूजर के खाते का इस्तेमाल कर UPI पेमेंट कर सकेगा।
प्राथमिक यूजर पिन दर्ज करके UPI भुगतान लेनदेन पूरा कर सकेंगे। एक प्राथमिक यूजर अधिकतम 5 माध्यमिक यूजर को UPI सर्कल में जोड़ सकता है। UPI सर्कल में केवल प्राथमिक यूजर का बैंक खाता ही UPI से जुड़ा होता है। प्राइमरी यूजर ही किसी भी सेकेंडरी यूजर के पेमेंट को ऑथोराइज कर सकता है।
हालांकि, इसमें यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए स्पेंडिंग लिमिट यानी खर्च करने की लिमिट होती है। हर डेलिगेशन के लिए महीने में 15 हजार रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये तक के UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट मिलेगी।