Google Photos बताएगा AI से एडिट किए गए फोटो की हिस्ट्री, जानिए कैसे...

Google Photos एक बहुत ही उपयोगी ऐप है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने फ़ोटो और वीडियो प्रबंधित करने की अनुमति देता है। अब ये ऐप और भी बेहतर होने जा रहा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Google Photos New Feature:

Google अपने Google Photos ऐप में फोटो एडिटिंग में AI के यूज को लेकर पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कदम उठा रहा है. कंपनी ने घोषणा की है कि अगले हफ्ते से यूजर्स को स्पष्ट संकेत दिखाई देगा जब किसी फोटो को AI-पावर्ड टूल्स जैसे मैजिक एडिटर और मैजिक इरेजर का यूज करके एडिट किया गया होगा.

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ट्रांसपेरेंसी को और बेहतर बनाने के लिए हम यह देखना आसान बना रहे हैं कि Google Photos में AI एडिट का यूज कब किया गया है.

Google Photos Feature

पहले, इन एआई उपकरणों के साथ संपादित छवियों में अंतर्राष्ट्रीय प्रेस दूरसंचार परिषद (आईपीटीसी) मानकों पर आधारित मेटाडेटा शामिल था, जो एआई संशोधनों का संकेत देता था। अब यह जानकारी फ़ोटो ऐप के अंदर फ़ाइल नाम, स्थान और बैकअप स्थिति जैसी जानकारी के साथ दिखाई देगी।

Google Photos कैसे AI एडिटिड इमेज के बारे में बताएगा

जब कोई यूजर किसी फोटो पर ऊपर की ओर स्वाइप करता है या ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करता है, तो उसे उस विशेष फोटो का डेटा दिखाई देगा, जिसमें नाम, लोकेशन और बैकअप स्टेटस, कैमरा डिटेल (एपरचर, फोकल लेंथ), रिजॉल्यूशन, क्वालिटी और AI की जानकारी शामिल है.

Google Feature

इसके अलावा Google Photos IPTC मेटाडेटा का यूज उन फोटोज को पहचानने के लिए भी करेगा जो नॉन-जनरेटिव AI फीचर्स जैसे बेस्ट टेक समेत अन्य तरीकों से खिची होती है.