अगर आप भी हाल ही में नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि जल्द ही Made By Google Event में Google Pixel 9 Series लॉन्च होने जा रही हैं। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत, फीचर्स आदि के बारे में पता चला हैं। तो चलिए जानते हैं। इस फोन से जुड़ी पूरी डिटेल...
अगर आपको भी Google Pixel स्मार्टफोन्स पसंद हैं तो कंपनी oogle Pixel 9 Series लॉन्च करने जा रही है। नई Pixel 9 सीरीज को Made By Google इवेंट में लॉन्च किया जाएगा और इस सीरीज में चार नए स्मार्टफोन Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold लॉन्च किए जा सकते हैं।
Google के नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको Google AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा, खास तौर पर Gemini का। Google Pixel 9 सीरीज को आज यानी 13 अगस्त को कैलिफोर्निया में लॉन्च किया जाएगा। Pixel 9 सीरीज की कीमत और फीचर्स को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं।
Google Pixel 9 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत $999 (लगभग 83,874 रुपये) हो सकती है। Pixel 9 की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत $900 (लगभग 75,562 रुपये) हो सकती है, Pixel 9 Pro XL की शुरुआती कीमत $1200 (लगभग 1,00,749 रुपये) हो सकती है।
Pixel 9 और Pixel 9 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन होगी, इसमें 6.8 इंच की स्क्रीन होगी और Pixel 9 Pro Fold में 6.3 इंच की आउटर और 8 इंच की अनफोल्डेड स्क्रीन होगी।Pixel 9, Pixel 9 Pro की बैटरी 30 मिनट में 55 प्रतिशत चार्ज और Pixel 9 Pro XL की बैटरी 30 मिनट में 70 प्रतिशत तक चार्ज होगी।
गूगल पिक्सल 9 में 10.5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है वहीं पिक्सल 9 प्रो में 42 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और रियर में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलिफोटो कैमरा सेंसर शामिल होगा है। फोल्डेबल वेरियंट में 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और रियर में 48MP प्राइमरी हो सकता है