Google Pixel 9a जल्द कर सकता है बाजार में एंट्री, लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें

उम्मीद है कि Pixel 9a जल्द ही लॉन्च हो सकता है. नए लीक से पता चलता है कि यह 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। यह Google का मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। इसके बारे में कई लीक्स और अफवाहें सामने आ रही हैं, जो बताते हैं कि कंपनी इसमें क्या खास ऑफर कर सकती है।

Google Pixel 9a Leaks:

Google ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट Pixel 9 सीरीज लॉन्च की है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस श्रृंखला में चार मॉडल हैं। इस सीरीज को आए अभी कुछ ही समय बीता है और अब लोग Pixel 9a के बारे में बात करने लगे हैं।

Google Pixel 9a का लॉन्च

Google Pixel 9a मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है। यह फोन 2 महीने पहले बाजार में आ सकता है। इस साल Google ने Google I/O इवेंट से कुछ दिन पहले मई में Pixel 8a लॉन्च किया था। Pixel 9a को लॉन्च से 2 महीने पहले लॉन्च किया जा सकता है. इसके Apple iPhone SE 4 के साथ आने की संभावना है।

Google Pixel 9a के फीचर्स

Google हर साल मई के बजाय मार्च के महीने में अपनी Pixel A-सीरीज लॉन्च कर सकता है. इसके साथ ही रिपोर्ट यह भी बताती है कि Pixel 9a के चार कलर में आने की उम्मीद है, जिसमें पोर्सलेन, ऑब्सीडियन, पीओनी और आइरिस शामिल हैं.

Google Pixel 9a में क्या हो सकता है खास?

Pixel 9a के Google के Tensor G4 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। यह भी अफवाह है कि स्मार्टफोन पुराने Exynos 5300 मॉडेम को बरकरार रख सकता है जो Pixel 8 सीरीज़ में भी मौजूद है। Google इस साल अपने भारी कैमरा मॉड्यूल को Pixel 9a के साथ अपग्रेड कर सकता है

Google Pixel 9a Leaks

इन अपग्रेड्स के अलावा Pixel 9a में Pixel 9 सीरीज की तरह ही नए Google AI फीचर्स भी मिल सकते हैं. यह जानकारी लीक्स पर आधारित है. हालांकि, लॉन्च में अभी थोड़ा समय बाकी है और गूगल ने अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है. सटीक जानकारी के लिए हमें लॉन्च को इंतजार करना होगा.