अगर आपने लंबे समय से अपना Gmail अकाउंट इस्तेमाल नहीं किया है तो Google उसे डिलीट कर सकता है। वहीं, यूजर्स को फिर से इनएक्टिव अकाउंट्स पर मेल आने शुरू हो गए हैं जिनमें बताया गया है कि उनका अकाउंट जल्द ही डिलीट कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं क्यों...
Google ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि इनएक्टिव अकाउंट्स के हैक होने का खतरा ज्यादा होता है। वहीं, इन बंद पड़े अकाउंट्स में डेटा होने से Google के सर्वर पर जगह कम हो जाती है। Google चाहता है कि यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहे। इसलिए ये बड़ा कदम उठाया गया है।
जिस Google अकाउंट का उन्होंने आठ महीने से इस्तेमाल नहीं किया है, उसे 20 सितंबर को Gmail, फोटो और दस्तावेज समेत हटा दिया जाएगा। वहीं, अगर आपको भी ऐसा कोई ईमेल आया है तो घबराएं नहीं, कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने अकाउंट को बचा सकते हैं।
रेगुलर लॉग इन करें: कम से कम हर दो साल में एक बार अपने खाते में लॉग इन करें। ईमेल भेजें: अपने इनबॉक्स को एक्टिव रखें। Google Drive का इस्तेमाल करें: कोई डॉक्यूमेंट बनाएं या एडिट करें।
Google Photos में फोटो अपलोड करें: गैलरी से एक नई फोटो अपलोड करें। YouTube पर वीडियो देखें: अपने इनएक्टिव अकाउंट से कोई वीडियो देखें। Google सर्च करें: गूगल क्रोम जाकर कोई भी चीज सर्च करें।
अगर गूगल अकाउंट को डिलीट कर देता है तो क्या वे अपना खाता वापस पा सकता हैं? शायद नहीं, इसलिए सावधान रहें। जब भी आपका अकाउंट लंबे समय से इनएक्टिव होगा तो आपको Google से एक ईमेल मिलेगा। इसे भूलकर भी इग्नोर न करें। आप Google Takeout का इस्तेमाल करके अपने डेटा का बैकअप भी ले सकते हैं।