आज Google देगा भारतीयों को बड़ा तोहफा! जानिए क्या होगा खास

Google आज यानी 3 अक्टूबर को अपना वार्षिक Google for India 2024 इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट की शुरुआत सबसे पहले 2015 में हुई थी, तब से कंपनी इस इवेंट में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स, सर्विसेज और अपनी भविष्य की योजनाएं साझा करती आ रही है।

Google for India 2024 Event Date:

खास बात यह है कि ये इवेंट खास तौर से भारतीयों के लिए आयोजित किया जाता है। इस इवेंट में कंपनी इस बार भी Android, AI, Google Assistant और कुछ खास सर्विस शुरू करने को लेकर कुछ ऐलान कर सकती है। चलिए पहले जानें पिछले साल क्या रहा था खास?

पिछले साल क्या हुआ था?

पिछले साल Google ने AI, छोटे बिजनेस, Google Pay और मेक इन इंडिया पर खास ध्यान दिया था। कंपनी ने Pixel फोन भारत में बनाने की योजना बनाई थी और AI के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने पर काम किया था।

इस साल क्या होगा खास?

Google AI को और बेहतर बना सकता है, खासकर स्थानीय भाषाओं और छोटे बिजनेस के लिए। Google Pay के जरिए क्रेडिट लेने की सुविधा और बेहतर हो सकती है। ऑनलाइन फ्रॉड और फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए नए टूल्स पेश किए जा सकते हैं।

खास अंदाज में शेयर की इवेंट की डेट

Google आज यानी 3 अक्टूबर को अपना वार्षिक Google for India 2024 इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट की शुरुआत सबसे पहले 2015 में हुई थी, तब से कंपनी इस इवेंट में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स, सर्विसेज और अपनी भविष्य की योजनाएं साझा करती आ रही है।

क्यों है ये इवेंट खास?

यह इवेंट दिखाता है कि Google भारत को कितना महत्व देता है। Google के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज भारत में लाखों लोगों की जिंदगी को आसान बना रहे हैं। इस इवेंट में जो भी घोषणाएं होंगी, उससे भारत के डिजिटल भविष्य को आकार मिलेगा।