अगर आप पिक्सल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप पिक्सल 7 को कम कीमत में घर ला सकते हैं. दरअसल, आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल ने पिक्सल 7 की कीमत कम कर दी है. जानिए आप इस दमदार फोन को कितने सस्ते में खरीद सकते हैं.
ऑफर के बाद Google Pixel 7 की कीमत 30,999 रुपये रह जाएगी, इसके अलावा अगर ग्राहक शॉपिंग के लिए ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल से 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। Google Pixel 7a को फ्लिपकार्ट पर 35,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
फीचर्स की बात करें तो Google Pixel 7 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Google Pixel 7 Google के Android 13 सॉफ्टवेयर पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो Google Pixel 7 के रियर पर डुअल कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है। डिवाइस 4K वीडियो शूट कर सकता है
पावर के लिए फोन में 20W वायर्ड और 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,335mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि बैटरी सेवर मोड के साथ यह सिंगल चार्ज पर 72 घंटे तक चल सकता है।
Google जल्द ही अपनी नई Pixel 9 सीरीज का फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन 13 अगस्त को लॉन्च होगा और उससे पहले कंपनी ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। कंपनी ने Pixel 7 पर डिस्काउंट का ऐलान किया है।