23,500 के डिस्काउंट पर मिल रहा Google का ये फोल्डेबल फोन, फटाफट कर दें ऑर्डर

फोल्डेबल फोल्ड का क्रेज काफी बढ़ रहा है और इसी को देखते हुए गूगल ने भी इस साल फोल्डेबल फोन Google Pixel 9 Pro फोल्ड पेश किया है। इस फोन को लॉन्च के बाद आज (4 सितंबर) पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी और ग्राहक ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं.

Google Pixel 9 Pro Fold price

Google Pixel 9 Pro फोल्ड को कंपनी ने 1,72,999 रुपये में लॉन्च किया है, लेकिन सेल में ग्राहक इसे ऑफर के बाद 1,49,499 रुपये में खरीद सकते हैं. गूगल का दावा है कि नया Pixel फोल्डेबल पिछले जनरेशन फोन की तुलना में पतला और हल्का है.

Google Pixel 9 Pro Fold design

Google Pixel 9 Pro फोल्ड की कवर स्क्रीन 6.3 इंच की है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह बुक स्टाइल लेआउट के साथ आता है। इसका मुख्य डिस्प्ले 8 इंच का है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के लिए AMOLED LTPO पैनल है।

स्टोरेज

Google Pixel 9 Pro फोल्ड 16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज विकल्प के साथ Tensor G4 चिपसेट से भी लैस है। Google Pixel 9 सीरीज़ को Android 14 के साथ लॉन्च कर रहा है और इसमें फोल्डेबल भी मिलते हैं।

कैमरा फीचर्स

फोल्ड में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS + EIS के साथ 48-मेगापिक्सल का वाइड प्राइमरी सेंसर, 10.5-मेगापिक्सल का डुअल अल्ट्रावाइड लेंस और OIS + EIS के साथ 10.8-मेगापिक्सल का डुअल टेलीफोटो लेंस शामिल है। फ्रंट में 10.2 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है।

बैटरी

पावर के लिए Google Pixel 9 Pro फोल्ड में 4650mAh की बैटरी है जो 45W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है लेकिन Google के USB C एडाप्टर के साथ। इस फोल्डेबल का वजन 257 ग्राम है लेकिन जब डिवाइस को खोला जाता है तो 5.1mm की गहराई काफी कम लगती है।