Apple ने इस हफ्ते अपनी नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में चार फोन हैं- आईफोन 16, 16 प्लस, 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स। आज से आप इनमें से किसी भी फोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप आज शाम 5:30 बजे के बाद प्री-ऑर्डर करते हैं तो यह फोन आपको 20 सितंबर को मिलेगा।
आप iPhone 16 को Apple Store, Apple India वेबसाइट, Flipkart या Amazon जैसे ऑनलाइन स्टोर या किसी भी स्टोर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। प्री-ऑर्डर करने के बाद आप इस फोन को 20 सितंबर से ऑनलाइन या स्टोर से खरीद सकते हैं।
iPhone 16: 79,900 रुपए (128GB), 89,900 रुपए (256GB). iPhone 16 Plus: 89,900 रुपए (128GB), 99,900 रुपए (256GB). iPhone 16 Pro: 1,19,900 रुपए (128GB), 1,29,900 रुपए (256GB), 1,49,900 रुपए (512GB). iPhone 16 Pro Max: 1,44,900 रुपए (256GB), 1,64,900 रुपए (512GB).
iPhone 16 के सबसे बेसिक मॉडल की कीमत iPhone 15 जितनी ही है। लेकिन iPhone 16 Pro मॉडल iPhone 15 Pro से सस्ते हैं Apple बैंक ऑफर्स भी दे रहा है. अगर आप Apple India की वेबसाइट से iPhone 16 का प्री-ऑर्डर करते हैं तो कुछ बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5,000 रुपये की छूट मिलेगी
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में नया डिज़ाइन है, जो iPhone X जैसा दिखता है iPhone 16 में 6.1 इंच की स्क्रीन है। जबकि iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है ये फोन आपको ब्लैक, वाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन इन रंगों में मिलेंगे. iPhone 16 और 16 Plus में 48MP का मेन कैमरा है।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का डिज़ाइन iPhone 15 Pro जैसा ही है। इसमें 6.3 इंच की स्क्रीन है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन है। दोनों फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन आपको चार रंगों में मिलेगा। इन दोनों फोन में A18 Pro चिपसेट है।