कई बार दुकानदार असली चार्जर के नाम पर लोगों को नकली चार्जर बेच देते हैं। नकली चार्जर आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका चार्जर असली है या नहीं।
आजकल ज़्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन के लगातार इस्तेमाल से यह डिस्चार्ज हो जाता है। फिर इसे चार्ज करने के लिए चार्जर की ज़रूरत पड़ती है। अच्छी बैटरी लाइफ़ के लिए हमेशा फ़ोन को असली चार्जर से चार्ज करने की सलाह दी जाती है।
वैसे तो नए फोन के साथ चार्जर आता है, लेकिन कई बार लोग ओरिजिनल चार्जर खो देते हैं। ऐसे में लोग बाजार से दूसरा चार्जर खरीद लेते हैं। कई बार दुकानदार ओरिजिनल चार्जर के नाम पर लोगों को नकली चार्जर बेच देते हैं। नकली चार्जर आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं,
इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका चार्जर असली है या नहीं. ऐसे में सवाल उठता है कि यह कैसे पता करें कि चार्जर असली है या नहीं. परेशान मत होइए. इसका जवाब हम बताते हैं. आप UMANG ऐप से यह पता कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
1. सबसे पहले UMANG ऐप डाउनलोड करें और होम स्क्रीन पर आप BIS Care सर्च करें. 2. इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Verify R-no. under CRS पर क्लिक करें. 3. यहां चार्जर का R नंबर दर्ज करें. यह एडाप्टर पर लिखा होगा. 4. इस डिटेल को आप एडाप्टर पर लिखी डिटेल्स से चेक कर सकते हैं.
1. हमेशा कंपनी के अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर से ही चार्जर खरीदें. 2. असली चार्जर की पैकेजिंग आमतौर पर अच्छी क्वलिटी की होती है और उस पर कंपनी का लोगो साफ दिखाई देता है. 3. बारकोड को स्कैन करके आप यह जांच सकते हैं कि चार्जर असली है या नहीं.