HMD फ्यूज़न लॉन्च हो गया है. लेकिन आपको बता दें, इसे भारत में पेश नहीं किया गया है। HMD Fusion की कीमत 249 यूरो (लगभग 23,400 रुपये) से शुरू होती है और यह केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं HMD Fusion की कीमत और फीचर्स....
इस फोन का डिजाइन अलग है, इसमें पीछे की तरफ छह पिन वाला कनेक्टर है जिससे आप अलग-अलग प्रकार के केस जोड़ सकते हैं. इन केस में अलग-अलग काम करने की सुविधाएँ होती हैं. कंपनी इन्हें ‘Smart/Fusion Outfits’ कह रही है
HMD Fusion की कीमत 249 यूरो (लगभग 23,400 रुपये) से शुरू होती है और यह केवल काले रंग में उपलब्ध होगा. यह फोन जल्द ही दुनिया भर में उपलब्ध होगा. स्मार्ट आउटफिट्स इस साल के अंत में उपलब्ध होंगे.
HMD Fusion में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 1612 X 720 पिक्सल्स है, 90Hz का रिफ्रेश रेट है और 600nits की पीक ब्राइटनेस है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट है जिसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU है. इसमें 8GB तक रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज है
कैमरों की बात करें तो, HMD Fusion में डुअल कैमरा है जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा है जिसमें स्मार्ट EIS है और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए हमें फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS और चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट शामिल हैं.
हमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है जिसमें 33W का तेज़ चार्जिंग सपोर्ट है. इस फोन में सुरक्षा के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. इसमें क्वालकॉम aptX Adaptive ऑडियो और IP54 रेटिंग भी है. यह फोन 164.15 X 75.5 X 8.32mm शेप का है और इसका वजन 202.5 ग्राम है.