कंपनी आज यानी 18 जुलाई को शानदार डिजाइन वाली HONOR 200 सीरीज भारत में पेश करने जा रही है। HONOR 200 सीरीज में दो स्मार्टफोन HONOR 200 5G और HONOR 200 Pro 5G शामिल होंगे। नए HONOR स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक पावरफुल कैमरा सेटअप, AI-पावर्ड फीचर्स और एक धांसू डिस्प्ले मिलेगा।
HONOR 200 सीरीज को क्वाड-कर्व्ड डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा, जो एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देगी। स्मार्टफोन में 7.7 मिमी अल्ट्रा-थिन डिजाइन होगा। स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन में मिलेंगे। HONOR ने कहा कि इसकी 200 सीरीज DSLR लेवल का फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगी।
HONOR 200 सीरीज में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा स्मार्टफोन डिस्प्ले Amazon HDR सर्टिफिकेशन और Netflix HDR सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और HDR Vivid को सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4nm बेस्ड स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर का यूज किया गया है।
HONOR 200 और HONOR 200 Pro 5G में ट्रिपल 50MP स्टूडियो-लेवल पोर्ट्रेट कैमरा होगा। 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 1/1.56-इंच Sony IMX906 बड़े सेंसर के साथ आता है। इसमें 112-डिग्री FOV और 2.5cm अल्ट्रा-शॉर्ट फोकस के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा भी है।
HONOR 200 सीरीज में 5,200mAh होगी जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस में 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज और NFC सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के CEO Madhav Sheth का कहना है कि आप इस फोन को फ्री में भी जीत सकते हैं बस इसके लिए आपको फोन का सही प्राइस बताना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में HONOR 200 5G की कीमत करीब 50,000 रुपये और HONOR 200 Pro 5G की कीमत 70,000 रुपये से ज्यादा होने की संभावना है. हालाँकि, यह भी कहा जा रहा है कि अमेज़न की प्राइम सेल में कंपनी इन दोनों डिवाइस पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर भी दे सकती है।